भागलपुर(नौगछिया): नौगछिया थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले ट्रक से लूटे गए गुटखा मामले का भंड़ाफोड़ हो चुका है. मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने लूटे गए ट्रक, 62 बोरी गुटखा, लूट में इस्तेमाल पिकअप वैन और कार बरामद किया है. साथ ही अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और एक बाइक बारमद हुई है. बरामद गुटखे की कीमत 12 लाख आंकी जा रही है.
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर बाजार एक व्यवसाई के गोदाम के बाहर एक पिकअप वैन संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर पिकअप वैन से 40 बोरी गुटखा बरामद किया है.
थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने छानबीन करते हुए कदवा जाने वाले रेलवे पुल के पास छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में लूटकांड में खुद की संलिप्तता स्वीकर की. अपराधारियों के पास से हथियार भी बरामद हुए. उन पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कराया गया है. अपराधारियों की निशानदेही पर छापेमारी कर 22 बोरी गुटखा भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शेष गुटखा की बरामदगी और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
23 जुलाई को हुई थी लूट
बता दें कि नौगछिया थाना क्षेत्र से अपराधियों ने 23 जुलाई को गुटखा लोडेड ट्रक को लूट लिया था. ट्रक पर लोड 200 बोरी गुटखा लूट लिया गया थी. इस क्रम में चालक और खलासी को बंधक बना लिया गया था. लूट के बाद दोनों को पूर्णिया के हरदा क्षेत्र में दोनों को छोड़ दिया गया था. जिसके बाद दोनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फिर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई थी.
छापेमारी में बरामद सामानों की सूची
- लूटा गया ट्रक
- एक पिकअप वैन
- लूट में इस्तेमाल कार
- लूटा गया 62 बोरी गुटखा
- दो देसी कट्टा
- 9एमएम के दो कारतूस
- 315 बंदूक के दो कारतूस
- 5 मोबाइल फोन
- एक पैशन प्रो बाइक