भागलपुर: जिले के नवगछिया में ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने एडीएम राजेश झा राजा को एनएच की दुर्दशा और ट्रक चालकों पर अवैधानिक पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा. साथ ही ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने एनएच पर बेतहाशा लग रहे जाम को लेकर सुझाव दिया. मौके पर एसोसिएशन ने माइनिंग ऑफिसर द्वारा अवैध वसूली मामले में कार्रवाई की मांग भी की.
भागलपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि यदि दो-तीन दिन में सड़क की हालत और दोषी अधिकारियों के खिलाफ ठोस निर्णय नहीं लेने पर हाईकोर्ट में पीआईएल दायर किया जाएगा. वहीं, एडीएम राजेश झा राजा ने कहा कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लग रहे जाम और एनएच की दुर्दशा को लेकर कुछ सुझाव देते हुए कुछ मांग किए हैं. एसोसिएशन की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके उनकी समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
मांगें नहीं माने जाने पर हाईकोर्ट जाने पर होंगे विवश
दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 9 सूत्री मांग पत्र एडीएम को सौंपा गया है. हम लोगों ने बिहार बॉर्डर पर धर्म कांटा लगाने, सड़क की दुर्दशा सुधारने और जाम को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं. जिस पर एडीएम ने विचार करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हमारी मांग पर अमल नहीं करने पर हम हाईकोर्ट जाने पर विवश होंगे. मौके पर ट्रक ऑनर एसोसिएशन खगड़िया जिलाध्यक्ष राजा यादव, पूर्णिया जिलाध्यक्ष लाल सिंह साथ ही बबलू मंडल सहित दर्जनों ट्रक ऑनर मौजूद रहे.