भागलपुर: जिले में मंगलवार को पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रही 444 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई. मौके पर पुलिस लाइन में पारण परेड का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीआईजी विकास वैभव, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी प्राचार्य विजय कुमार, मेजर सर्जेंट राम इकबाल यादव सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र
पारण परेड के बाद सभी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को कर्तव्य, निष्ठा और ईमानदारी अनुशंसा की शपथ दिलाई गई. प्रशिक्षण के दौरान अच्छे आचरण रखने, मेरिट हासिल करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि सितंबर 2018 से कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और पटना रेल पुलिस महिला जवानों का भागलपुर पुलिस केंद्र में ट्रेनिंग चल रहा था.
'पुलिसकर्मी का आचरण होना चाहिए पारदर्शी'
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी आशीष भारती ने प्रशिक्षु सिपाहियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप अपने आचरण से जनता को सही पुलिसिंग से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस से लोगों की अपेक्षाएं पहले के मुकाबले बढ़ी हैं. इसलिए सिपाहियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का आचरण हमेशा पारदर्शी होना चाहिए.