भागलपुर: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में महाराष्ट्र और हरियाणा में फंसे मजदूर को लेकर स्पेशल ट्रेन भागलपुर स्टेशन पहुंची. पहली ट्रेन सुबह करीब 10 बजे महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से करीब 12 सौ से अधिक मजदूरों को लेकर पहुंची. वहीं, दूसरी ट्रेन करीब शाम 4:30 बजे हरियाणा के चंडीगढ़ से लगभग 15 सौ से अधिक मजदूरों को लेकर पहुंची.
ट्रेन से उतरे मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई
बताया जा रहा है कि स्पेशल ट्रेन के भागलपुर स्टेशन पह पहुंचते ही जिला प्रशासन और रेल प्रशासन की टीम एक्शन में आ गई. मजदूरों की जांच के लिए स्टेशन पर सुबह से ही मेडिकल की टीम मौजूद थी. वहीं, जो भी मजदूर ट्रेन से उतरे उन सभी की स्क्रीनिंग की गई. वहीं, संदिग्ध लोगों को रोककर आईसोलेट कर दिया गया.
मजदूरों को दिया गया नाश्ता और पानी
स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले मजदूरों का सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था. इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें स्टेशन से बाहर निकाला गया. उसके बाद उन्हें नाश्ता और पानी दिया गया. वहीं, अन्य जिले में जाने वाले मजदूर को बस में बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया गया.
मजदूरों के चेहरे पर थी खुशी
बता दें कि ट्रेन से भागलपुर, बांका, खगड़िया, पूर्णिया और मोतिहारी सहित अन्य जिले के मजदूर उतरे. यहां से सभी मजदूरों को उनके जिले में पहुंचाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई. ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों के चेहरे खिले हुए थे.