भागलपुर: जिले के टीएनबी लॉ कॉलेज में शुक्रवार को क्लास रूम में बैठने को लेकर सेमेस्टर की छात्रा कोमल कुमारी ने अपने ही क्लासमेट पर चाकू से हमला किया था. वहीं, शनिवार की सुबह फिर से कोमल ने चांदनी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिसकी जानकारी आक्रोशित छात्राओं ने बरारी थाने में दी. वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.
छात्रा पर किया जानलेवा हमला
बता दें कि दो दिन पहले कॉलेज में एविडेंस के क्लास के दौरान एक पक्ष कोमल कुमारी दूसरा पक्ष जूली कुमारी और चांदनी कुमारी के बीच बैठने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद शुक्रवार सुबह कोमल कुमारी क्लास में बैग में छुपा कर सब्जी काटने वाली चाकू ले आई थी. जिसके बाद वह चांदनी कुमारी पर जानलेवा हमला करने लगी. जिसका छात्र-छात्रओं ने बचाव किया.
पुलिसकर्मी कुछ भी कहने से कर रहे इनकार
वहीं, लिखित शिकायत मिलने के बाद कॉलेज पहुंचे बरारी थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार और पीड़ित छात्रा चांदनी की बड़ी बहन प्रीति कुमारी के साथ मोबाइल पर वीडियो बनाने को लेकर झड़प हो गई. इस बीच पुलिसकर्मी और छात्र-छात्राओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. इस मामले पर छात्रा और पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.