भागलपुर: जिले के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना ने भागलपुर के बाइपास स्थित टोल प्लाजा के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. यह गांजा बख्तरबंद ट्रक से आंध्र प्रदेश लाई जा रही थी. इस मौके से तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है. वहीं ट्रक को लाइन कर रहा स्कॉर्पियो मौके से भागने में सफल रहा.
विशाखापट्टनम से लाया जा रहा था गांजा
पटना के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गांजा की खेप आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से बिहार के मधुबनी जिला ले जाया जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए बाईपास पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पंजाब नंबर की एक कंटेनर को रोका गया और उस कंटेनर की जांच पड़ताल की गई.
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार 50 लाख रुपये का गांजा बरामदकंटेनर में नारियल के डाब के पीछे भारी संख्या में पॉलीबैग में गांजा छुपाकर रखा गया था. वहीं गाड़ी पर सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और सभी से पूछताछ की जा रही है. इस तस्करी में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. सभी को कोर्ट में पेशी कराकर हिरासत में लिया जाएगा. इस दौरान कुल 370 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 50 लाख से भी ऊपर की बताई जा रही है.
हरियाणा और मधुबनी के रहने वाले तस्करइन गांजा तस्करों की पहचान हरियाणा के पलवल जिला का रहने वाले इंद्रपाल के अलावा बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला गोविंदा कुमार साह और अशोक कुमार यादव के रूप में की गई है. वहीं यह बरामद किया गया गांजा मेघराज का है, जो मधुबनी जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह नेपाल के बीरगंज में छुपकर रहा रहा है.