भागलपुर: मुजफ्फरपुर में हालात से लोग अभी उबर भी नहीं पाए कि भागलपुर में भी चमकी ने दस्तक दे दी है. चमकी बुखार से अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चमकी बुखार की शिकायत पर दो बच्चों को भर्ती कराया गया है.
सूबे में चमकी बुखार से 160 बच्चों की जान जा चुकी है. भागलपुर में भी 24 घंटे के अंदर दो बच्चों की मौत के बाद माहौल गमगीन है. सबौर की प्रीति कुमारी को कल दोपहर में मायागंज अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार रात में 12 वर्षीय प्रीति की मौत हो गई.
बुधवार सुबह हुई एक की मौत
वहीं दूसरा मामला बुधवार सुबह का है. जहां नौगछिया के रंगरा अंतर्गत साधुपुर के रहने वाले ज्ञानदेव शर्मा ने अपनी ढाई साल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान दोपहर में उसकी भी मौत हो गई.
कुछ भी कहने से बच रहे अस्पताल अधीक्षक
वहीं अस्पताल अधीक्षक ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है और फोन भी उठाना बंद कर दिया है. चमकी बुखार का तीसरा मामला भी भागलपुर के मायागंज में पहुंच चुका है. यह मामला भी नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के बभनगामा के किरो सिंह के 5 साल के पुत्र रमन कुमार का है. जिसे शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिसका इलाज चल रहा है.
अलर्ट पर अस्पताल
फिलहाल दो बच्चों की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट है, और सभी डॉक्टरों को ऑन ड्यूटी रहने को कहा गया है. वहीं अस्पताल में वार्ड मरीजों के परिजनों के मुताबिक चमकी पीड़ितों की मौत की बड़ी वजह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है.