ETV Bharat / state

भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार - भागलपुर ब्राउन शुगर बरामद

भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जब्त किए गए 33 पुड़िया ब्रॉउन शुगर का कुल वजन 5.85 ग्राम है.

brown sugar in Bhagalpur
brown sugar in Bhagalpur
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:08 PM IST

भागलपुर: स्मार्ट सिटी की युवा पीढ़ी इन दिनों ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आ चुकी है. इसलिए भागलपुर में ब्राउन शुगर और स्मैक का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. ताजा मामला जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले स्थित कांग्रेस भवन के पास का है. जहां पुलिस ने कुख्यात स्मैक और कोरेक्स डीलर श्यामा सूरी समेत तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें- नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत

33 ब्रॉउन शुगर की पुड़िया बरामद
पुलिस ने उनके पास से 33 ब्रॉउन शुगर की पुड़िया बरामद की है. एसएसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि जब्त किए गए 33 पुड़िया ब्रॉउन शुगर का कुल वजन 5.85 ग्राम है. इसके साथ कुख्यात स्मैक और कोरेक्स डीलर श्यामा सूरी के साथ उसके खास विक्रेता किशन महतो और धर्मेंद्र सूरी गिरफ्तार किए गए हैं.

पहले भी जा चुका है जेल
एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि भागलपुर के दीपनगर मोहल्ले में ब्राउन शुगर, कोरेक्स और स्मैक का कारोबार चल रहा है. इसके बाद पुलिस लगातार कारोबारी को पकड़ने के फिराक में थी. भागलपुर पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. इससे इस तरह के कारोबार को करने वाले पर लगाम लग पाएगी. जोगसर ओपी प्रभारी ने बताया कि श्यामा सूरी बहुत पुराना धंधेबाज है. वह इस तरह के नशे के कारोबार के आरोप में कई बार जेल भी जा चुका है.

भागलपुर: स्मार्ट सिटी की युवा पीढ़ी इन दिनों ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आ चुकी है. इसलिए भागलपुर में ब्राउन शुगर और स्मैक का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. ताजा मामला जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले स्थित कांग्रेस भवन के पास का है. जहां पुलिस ने कुख्यात स्मैक और कोरेक्स डीलर श्यामा सूरी समेत तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें- नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत

33 ब्रॉउन शुगर की पुड़िया बरामद
पुलिस ने उनके पास से 33 ब्रॉउन शुगर की पुड़िया बरामद की है. एसएसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि जब्त किए गए 33 पुड़िया ब्रॉउन शुगर का कुल वजन 5.85 ग्राम है. इसके साथ कुख्यात स्मैक और कोरेक्स डीलर श्यामा सूरी के साथ उसके खास विक्रेता किशन महतो और धर्मेंद्र सूरी गिरफ्तार किए गए हैं.

पहले भी जा चुका है जेल
एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि भागलपुर के दीपनगर मोहल्ले में ब्राउन शुगर, कोरेक्स और स्मैक का कारोबार चल रहा है. इसके बाद पुलिस लगातार कारोबारी को पकड़ने के फिराक में थी. भागलपुर पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. इससे इस तरह के कारोबार को करने वाले पर लगाम लग पाएगी. जोगसर ओपी प्रभारी ने बताया कि श्यामा सूरी बहुत पुराना धंधेबाज है. वह इस तरह के नशे के कारोबार के आरोप में कई बार जेल भी जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.