ETV Bharat / state

भागलपुरः बांस का बैरियर लगाकर मोटरसाइकिल लूटने वाले गैंग के तीन बदमाश धराये, तीन की तलाश - भागलपुर में मोटरसाइकिल लूट

पुलिस ने मधुसूदन पर ओपी थाना क्षेत्र में टुट्टा पुल के पास हुई मोटरसाइकिल लूट (bike loot in bhagalpur) मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लूटी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद बरामद कर ली गयी है. 16 नवंबर की रात अपराधियों ने दरियापुर के रहने वाले कृष्ण कुमार की बाइक लूट ली थी.

मोटरसाइकिल लूटने वाले गैंग
मोटरसाइकिल लूटने वाले गैंग
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 7:28 PM IST

भागलपुर: भागलपुर जिला के मधुसूदन पर ओपी थाना क्षेत्र में टुट्टा पुल के पास हुई मोटरसाइकिल लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को (Three arrested in bike loot case in Bhagalpur) गिरफ्तार किया है. लूटी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद बरामद कर ली गयी है. लूट के 4 दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में सीएसपी संचालक से 1.60 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम

क्या है मामलाः मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोड़ पर राजेंद्र राजस्थान यात्री शेड के पास 16 नवंबर की रात अपराधियों ने दरियापुर के रहने वाले कृष्ण कुमार की बाइक लूट ली थी. बदमाशों ने सड़क पर बांस लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया. इसी दौरान कृष्ण कुमार बाइक लेकर पहुंचा. नकाबपोश बदमाशों ने उससे बाइक लूट ली. पुलिस ने इसी मामले का उद्भेदन कर लिया है. लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुरः दिव्यांग के खाते से उसके भाई, भतीजे और दामाद ने मिलकर निकाल लिये 49 लाख रुपए

तीन बदमाश अभी भी फरारः घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधी दिलखुश कुमार, अंकुश कुमार और प्रीतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. लूटी गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस घटना में तीन और बदमाश शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

भागलपुर: भागलपुर जिला के मधुसूदन पर ओपी थाना क्षेत्र में टुट्टा पुल के पास हुई मोटरसाइकिल लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को (Three arrested in bike loot case in Bhagalpur) गिरफ्तार किया है. लूटी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद बरामद कर ली गयी है. लूट के 4 दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में सीएसपी संचालक से 1.60 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम

क्या है मामलाः मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोड़ पर राजेंद्र राजस्थान यात्री शेड के पास 16 नवंबर की रात अपराधियों ने दरियापुर के रहने वाले कृष्ण कुमार की बाइक लूट ली थी. बदमाशों ने सड़क पर बांस लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया. इसी दौरान कृष्ण कुमार बाइक लेकर पहुंचा. नकाबपोश बदमाशों ने उससे बाइक लूट ली. पुलिस ने इसी मामले का उद्भेदन कर लिया है. लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुरः दिव्यांग के खाते से उसके भाई, भतीजे और दामाद ने मिलकर निकाल लिये 49 लाख रुपए

तीन बदमाश अभी भी फरारः घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधी दिलखुश कुमार, अंकुश कुमार और प्रीतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. लूटी गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस घटना में तीन और बदमाश शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.