भागलपुर: जिले के नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र में सम्राट जागृति मंच का तृतीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें राज्य सरकार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद सिंह कुशवाहा, टीएनबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आरपीसी वर्मा और कॉलेज में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र शामिल हुए.
'पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने की है जरूरत'
सम्मेलन के दौरान विनोद सिंह कुशवाहा ने पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या राजनीति का, सभी में इस वर्ग के लोग आगे रहे हैं. साथ ही उनकी अन्य क्षेत्र में भी अहम भूमिका रही है. ऐसे में इसे राष्ट्रीय पृष्ठभूमि पर और आगे बढ़ाने की जरूरत है.
'एनडीए लाएगी बहुमत'
पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा कि पिछड़े वर्ग को ठीक से आरक्षण भी नहीं प्राप्त हो पा रहा है. इसके लिए पिछड़े वर्ग के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.