भागलपुर(नवगछिया): छोटी ठाकुरबाड़ी रोड स्थित श्री गणेश कंपलेक्स में शुभम ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों ने 13 लाख रुपये के जेवरातों की चोरी कर ली है. दुकान के संचालक रंगरा के भवानीपुर गांव के निवासी शुभम कुमार को घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने फोन पर उन्हें सूचना दी. चोर पीछे के रास्ते से कॉम्प्लेक्स में दाखिल हुए और शटर काटकर दुकान को लगभग खाली कर दिया है.
ये भी पढ़ें.. लकड़ी और मिट्टी का चूल्हा लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
जांच के लिए खोजी कुत्तों की मदद
घटना के बाद मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार और थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने मामले की छानबीन की. दोपहर बाद तक पुलिस पदाधिकारी दुकान के पास कैंप कर रहे थे. मामले की जांच के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई है.
ये भी पढ़ें.. राज्यपाल के अभिभाषण और शोक श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी
दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी में दो लोग दिखाई दे रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है. दोनों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इधर दुकान के आस पास और कॉम्प्लेक्स की छत पर मिले पैरों के निशान से यह स्पष्ट हुआ है कि चोर पहले दुकान के पास वाली गली में दाखिल हुए और वहां से कॉम्प्लेक्स के छत पर चढ़ गए. फिर सीढ़ियों के सहारे अंदर दाखिल हुए और दुकान के पीछे वाले शटर को उखाड़ कर चोर दुकान में दाखिल हो गए लाखों का माल उड़ा लिया.
व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल
घटना के बाद नवगछिया बाजार में व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है. दुकान संचालक शुभम कुमार बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्ता हैं. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए है कहा कि चोरी की घटना हुई है. जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा.