भागलपुर(नाथनगर): शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के नरगा इलाके में क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मामला धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलानी पड़ी.
'खेल-खेल में हुआ मारपीट'
घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार को दो पक्षों के बीच क्रिकेट मैच और दौड़ हुई थी. इसी दौरान एक पक्ष के खिलाड़ी दूसरे पक्ष के खिलाड़ी से उलझ गए. उस समय सामाजिक लोगों ने स्थानीय स्तर पर दोनों पक्षों का सुलह करवा दिया था. लेकिन शनिवार की शाम को दोनों पक्ष एकदूसरे पर फिर से टूट पड़े.
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन अपने दल-बल के साथ पहुंचकर मौके पर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि गुरूवार को हुई विवाद के कारण एक पक्ष के लोग शनिवार को नारगाकोठी में एक युवक के घऱ पर जाकर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. जिस वजह से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था.
हालांकि, शांति समिति के प्रमुख लोगों के सहयोग से दोनो पक्षों को शांत करा दिया गया है. एक पक्ष के लोग मानने को तैयार नही थे. लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करवा दिया है. उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे के खेल के विवाद में बड़े कुद पड़े. जिस वजह से दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बन गया था.