ETV Bharat / state

बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार, इस बार युवा को मौका दें- तेजस्वी यादव

भागलपुर में तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है. इस बार युवा को मौका देकर देखिए. 10 लाख युवाओं को एक साथ रोजगार देंगे.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 5:08 PM IST

भागलपुर: बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 'भ्रष्टाचार की सरकार' है. उन्होंने लोगों से इस बार के चुनाव में युवा को मौका देने की अपील की और कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी ने अपनी बात भोजपुरी भाषा में रखी.

तेजस्वी ने सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव के पक्ष में कृष्णानंद स्टेडियम में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला.

  • "नीतीश कुमार ने पिछले 15 साल से बिहार की सत्ता में हैं, लेकिन पिछले 10 साल में कोई काम नहीं हुआ. बिहार में युवाओं को रोजगार से दूर रखा गया. जो भी युवा पलायन कर अन्य राज्यों में कमाने गए थे, वे जब कोरोनाकाल में अपने राज्य लौट रहे थे, तो उन्हें देखने के बजाय मुख्यमंत्री अपने कमरे में बंद थे, लेकिन आज जब वोट लेने का समय आया तो घर से निकले हैं. बिहार के लोग आज शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं. राज्य में अस्पताल बदहाल है और शिक्षा व्यवस्था चौपट है." - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

देश को युवाओं की जरूरत: तेजस्वी
अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज में तेजस्वी ने लोगों से ललन यादव जैसे कर्मठ और योग्य प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश को युवाओं की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब थक गए हैं. तेजस्वी ने जनता से समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ललन को जीत की माला पहनाई. तेजस्वी ने लोगों से खुद को ठेंठ बिहारी बताते हुए एक मौका देने की अपील की.

इधर, कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव ने भी सुल्तानगंज की सेवा करने का प्रण लिया.

  • ''अभी तक जो विधायक हुए वे काम नहीं किए, वरना सुल्तानगंज की स्थिति बदली होती. उन्होंने वादा किया कि सुल्तानगंज की सूरत अब बदलनी है.'' - ललन यादव, कांग्रेस प्रत्याशी

भागलपुर: बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 'भ्रष्टाचार की सरकार' है. उन्होंने लोगों से इस बार के चुनाव में युवा को मौका देने की अपील की और कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी ने अपनी बात भोजपुरी भाषा में रखी.

तेजस्वी ने सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव के पक्ष में कृष्णानंद स्टेडियम में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला.

  • "नीतीश कुमार ने पिछले 15 साल से बिहार की सत्ता में हैं, लेकिन पिछले 10 साल में कोई काम नहीं हुआ. बिहार में युवाओं को रोजगार से दूर रखा गया. जो भी युवा पलायन कर अन्य राज्यों में कमाने गए थे, वे जब कोरोनाकाल में अपने राज्य लौट रहे थे, तो उन्हें देखने के बजाय मुख्यमंत्री अपने कमरे में बंद थे, लेकिन आज जब वोट लेने का समय आया तो घर से निकले हैं. बिहार के लोग आज शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं. राज्य में अस्पताल बदहाल है और शिक्षा व्यवस्था चौपट है." - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

देश को युवाओं की जरूरत: तेजस्वी
अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज में तेजस्वी ने लोगों से ललन यादव जैसे कर्मठ और योग्य प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश को युवाओं की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब थक गए हैं. तेजस्वी ने जनता से समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ललन को जीत की माला पहनाई. तेजस्वी ने लोगों से खुद को ठेंठ बिहारी बताते हुए एक मौका देने की अपील की.

इधर, कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव ने भी सुल्तानगंज की सेवा करने का प्रण लिया.

  • ''अभी तक जो विधायक हुए वे काम नहीं किए, वरना सुल्तानगंज की स्थिति बदली होती. उन्होंने वादा किया कि सुल्तानगंज की सूरत अब बदलनी है.'' - ललन यादव, कांग्रेस प्रत्याशी
Last Updated : Oct 24, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.