ETV Bharat / state

भागलपुर में कदवा छठ घाट पर किशोर की डूबने से मौत, 20 घंटे बाद शव बरामद

भागलपुर के नवगछिया प्रखंड में छठ पूजा के दिन एक किशोर की डूबने से मौत (Teenager died in Bhagalpur) हो गई. घटना के 20 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

किशोर की डूबने से मौत
किशोर की डूबने से मौत
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:40 AM IST

भागलपुर: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के कंचनपुर छठ घाट पर रविवार की शाम एक किशोर की डूबने से मौत (Teenager dies due to drowning in Bhagalpur) हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक कंचनपुर कदवा (बरौड़) निवासी ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव का 13 वर्षीय एकलौते पुत्र सुमित कुमार है. छठ पूजा को लेकर चिकित्सक सदानंद यादव संध्या अर्घ्य के समय सपरिवार कंचनपुर के घाट गए हुए थे. जहां पूजा को लेकर घाट पर बेरिकेडिंग भी लगाई गई थी. बावजूद इसके सुमित कुमार नहाने के दौरान अथाह पानी में चला गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-बांका में छठ पूजा के दौरान युवक की डूबकर मौत, अर्घ्य देने से पहले हुआ हादसा



20 घंटे बाद कोसी नदी से निकला शव: रविवार की शाम करीब 5 बजे डूबने के बाद सुमित का शव एसडीआरएफ की टीम ने दुसरे दिन करीब 1 बजे बरामद किया है. ग्यारह बजे पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे तक खोजबीन कर शव को बरामद किया. वहीं तब तक नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं पूर्व विधायक प्रत्याशी शैलेश यादव, इस्माईलपुर प्रखंड जिला परिषद विपीन मंडल, युवा नेता सोनू कुमार जायसवाल के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है.

SDRF पर ग्रामीणों का आक्रोश: बता दें कि घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की काफी खोजबीन की लेकिन देर रात तक शव बरामद नहीं हो सका. घटना की सूचना मिलने पर तीनों पंचायतों के मुखिया नरेश सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, पंकज कुमार जायसवाल और जिला पार्षद नंदनी सरकार मौके पर पहुंचे. वहीं सोमवार को दस बजे दिन तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच पाई. आक्रोशित ग्रामीण कदवा हाईस्कूल के पास फोरलेन सड़क को करीब 40 मिनट जाम कर आगजनी करने लगे. जिस दौरान स्थानीय लोगों के बीच ही नौंकझोंक हो गई. 11 बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद लोग शांत हुए और जाम को हटाया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: रविवार की शाम करीब पांच बजे डूबने के बाद सुमित का शव एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन करीब 1 बजे में बरामद किया. हालांकि 11 बजे पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे तक खोजबीन कर शव को बरामद किया है. वहीं तब तक नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है.

पढ़ें-ननिहाल छठ मनाने आये बालक की डूबने से मौत, अर्घ्य देने के बाद नहाने लगा था पोखर में

भागलपुर: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के कंचनपुर छठ घाट पर रविवार की शाम एक किशोर की डूबने से मौत (Teenager dies due to drowning in Bhagalpur) हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक कंचनपुर कदवा (बरौड़) निवासी ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव का 13 वर्षीय एकलौते पुत्र सुमित कुमार है. छठ पूजा को लेकर चिकित्सक सदानंद यादव संध्या अर्घ्य के समय सपरिवार कंचनपुर के घाट गए हुए थे. जहां पूजा को लेकर घाट पर बेरिकेडिंग भी लगाई गई थी. बावजूद इसके सुमित कुमार नहाने के दौरान अथाह पानी में चला गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-बांका में छठ पूजा के दौरान युवक की डूबकर मौत, अर्घ्य देने से पहले हुआ हादसा



20 घंटे बाद कोसी नदी से निकला शव: रविवार की शाम करीब 5 बजे डूबने के बाद सुमित का शव एसडीआरएफ की टीम ने दुसरे दिन करीब 1 बजे बरामद किया है. ग्यारह बजे पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे तक खोजबीन कर शव को बरामद किया. वहीं तब तक नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं पूर्व विधायक प्रत्याशी शैलेश यादव, इस्माईलपुर प्रखंड जिला परिषद विपीन मंडल, युवा नेता सोनू कुमार जायसवाल के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है.

SDRF पर ग्रामीणों का आक्रोश: बता दें कि घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की काफी खोजबीन की लेकिन देर रात तक शव बरामद नहीं हो सका. घटना की सूचना मिलने पर तीनों पंचायतों के मुखिया नरेश सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, पंकज कुमार जायसवाल और जिला पार्षद नंदनी सरकार मौके पर पहुंचे. वहीं सोमवार को दस बजे दिन तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच पाई. आक्रोशित ग्रामीण कदवा हाईस्कूल के पास फोरलेन सड़क को करीब 40 मिनट जाम कर आगजनी करने लगे. जिस दौरान स्थानीय लोगों के बीच ही नौंकझोंक हो गई. 11 बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद लोग शांत हुए और जाम को हटाया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: रविवार की शाम करीब पांच बजे डूबने के बाद सुमित का शव एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन करीब 1 बजे में बरामद किया. हालांकि 11 बजे पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे तक खोजबीन कर शव को बरामद किया है. वहीं तब तक नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है.

पढ़ें-ननिहाल छठ मनाने आये बालक की डूबने से मौत, अर्घ्य देने के बाद नहाने लगा था पोखर में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.