ETV Bharat / state

अपनी मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक, सरकारी एडवाइजरी की कर रहे हैं अनदेखी

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक भूख हड़ताल पर है. वहीं, करोनो वायरस पर सरकार की एडवाइजरी को अनदेखा करते हुए शिक्षक बड़ी संख्या में एक जगह पर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:06 AM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है. सरकार की एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए शिक्षक बड़ी संख्या में एक जगह पर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे है, जबकि राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर किसी भी तरह की सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद भी इसका असर शिक्षकों पर नहीं दिखाई दे रहा है.

bhagalpur
हड़ताल करते शिक्षक

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर नियोजित शिक्षक
बीते 17 फरवरी से 'समान काम समान वेतन' की मांग को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों ने मंगलवार से माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया है. भूख हड़ताल में शामिल बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाओं ने राज्य सरकार को निरंकुश बताया है. आंदोलनकारी शिक्षकों ने कहा कि जब तक राज्य सरकार उनकी सभी मांगों पर विचार नहीं करती है. तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

पेश है रिपोर्ट.

प्रदर्शनकारी शिक्षिका शालिनी प्रिया ने कहा कि समान काम समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी सभी मांगों को नहीं मान लेती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि 'समान काम समान वेतन' की मांग को लेकर शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले भी शिक्षक समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे.

भागलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है. सरकार की एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए शिक्षक बड़ी संख्या में एक जगह पर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे है, जबकि राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर किसी भी तरह की सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद भी इसका असर शिक्षकों पर नहीं दिखाई दे रहा है.

bhagalpur
हड़ताल करते शिक्षक

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर नियोजित शिक्षक
बीते 17 फरवरी से 'समान काम समान वेतन' की मांग को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों ने मंगलवार से माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया है. भूख हड़ताल में शामिल बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाओं ने राज्य सरकार को निरंकुश बताया है. आंदोलनकारी शिक्षकों ने कहा कि जब तक राज्य सरकार उनकी सभी मांगों पर विचार नहीं करती है. तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

पेश है रिपोर्ट.

प्रदर्शनकारी शिक्षिका शालिनी प्रिया ने कहा कि समान काम समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी सभी मांगों को नहीं मान लेती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि 'समान काम समान वेतन' की मांग को लेकर शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले भी शिक्षक समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.