भागलपुर: जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मंसरपुर में घरेलू कलह से परेशान होकर 38 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक कामदेव उर्फ आदित्य साह ने आत्महत्या कर ली. शिक्षक ने घर के किचन में लगे रॉड से गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. आदित्य साह शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ रोज मारपीट करता था, जिससे तंग आकर पत्नी 4 दिन पहले ही थाने में पति के खिलाफ आवेदन देकर अपने दोनों बच्चों को साथ मायके चली गई थी.
पत्नी के साथ मारपीट
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उसका पति कामदेव रोजाना नशे में रहता था और उसके साथ मारपीट करता था. कुछ दिन पहले ही वह थाने में आवेदन देकर बच्चों के साथ मायके चली गई थी. इस बीच पति घर पर अकेला रह रहा था और वे घर पर ही बच्चों को कोचिंग दे रहा था.
हत्या की आशंका
इस मामले को लेकर पत्नी कंचन दोबारा थाने में जाकर कार्रवाई करने के बात कर रही थी, तभी आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि उसका पति कई दिनों से घर से नहीं निकला है और घर का दरवाजा भी बंद है. वहीं जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो किचन में फंदे से पति का शव लटक रहा था. इसके साथ ही पाया गया कि शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और खून भी गिरा हुआ था. शव को देखकर आशंका लगाया जा रहा है कि शिक्षक की हत्या कर शव को लटका दिया गया हो.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना की सूचना मिलने के बाद जीरोमाइल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. वहीं इस घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.