भागलपुर: भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत रिंकू हरि ने अपने ससुराल में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. बीते 3 साल से मृतक ससुराल में ही रह कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं, रिंकू हरी के आत्महत्या पर ससुराल वालों ने जमीन विवाद में पड़ोसी पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाते हुए नाथनगर थाने में आवेदन दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को रिंकू हरि अपने काम पर नहीं गया था. मंगलवार रात में करीब 10 बजे खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया. बुधवार को सुबह करीब 7 बजे उसकी पत्नी उर्मिला देवी उसे जगाने के लिए गई तो वह अपने कमरे में फंदे से लटकता मिला. जिसके बाद इस घटना की जानकारी परिवार वाले ने पुलिस को दी.
पड़ोसी पर हत्या का आरोप
'जमीन विवाद को लेकर पड़ोस के रहने वाले अमावस्या देवी उसके पति और पुत्र ब्राह्मण हरि से विवाद चल रहा था. उन लोगों ने ही हत्या कर फंदे से लटकाया है.'- रघुनाथ मेहत, मृतक का ससुर
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने पत्नी उर्मिला देवी के बयान पर मामला दर्ज करने मामला की छानबीन शुरू कर दी है.