भागलपुर: जिले के नाथनगर स्थित रामवती कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं ने हेडमास्टर के खिलाफ एमडीएम में अनियमितता का आरोप लगाते हुये हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर छात्राओं को समझाने पहुंचे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पप्पू यादव को भी छात्राओं ने बंधक बना लिया और स्कूल के मेन गेट में तालाबंदी कर दी.
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को बनाया बंधक
हंगामा की सूचना पर पूर्व विस प्रत्याशी पप्पू यादव ने छात्राओं को समझाने की कोशिश की पर छात्राएं नहीं मानीं. वे जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़ गईं और उनको करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा. छात्राएं हेडमास्टर के ताबदले की मांग कर रही थी.
बीईओ और बीआरपी ने किया जांच
बंधक बने पप्पू यादव ने हंगामे की जानकारी डीपीओ एमडीएम सुभाष गुप्ता को दी जिसके बाद प्रभारी नाथनगर बीईओ शिवचंद्र यादव, बीआरपी मृत्युंजय कुमार के साथ पहुंचे. इस दौरान बीईओ ने सभी छात्राओं से एक-एक कर बात की. छात्राओं ने हर रोज खराब भोजन व दिनभर प्रिंसिपल के रसोई घर में बैठे रहने का आरोप लगाया.
एचएम खुद से कढ़ाई मे डालते हैं तेल
प्रिंसिपल के दिनभर रसोई घर में बैठे रहने के आरोप पर बीईओ ने विद्यालय के रसोइया को सच्चाई जानने के लिए बुलाया. इस दौरान रसोइया ने कहा कि हेडमास्टर महेश मिश्रा खुद से कढ़ाई में तेल डालते हैं. ढाई किलो आलू को पांच दिन चलाने के लिए कहते हैं. इतना ही नहीं सड़ी-गली सब्जी खरीद कर खुद लाते हैं और इसे बनाने को कहते हैं. सब्जी के लिए मसाला मांगने पर अपने से एक चम्मच कढ़ाई में डाल देते है.
अन्य शिक्षकों ने लगाया गबन का आरोप
बीईओ ने छात्राओं की शिकायत पर विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की जांच की. इस दौरान जांच कर रहे अधिकारी ने विद्यालय में घोर अनियमितता पाई. जिसके बाद जांच अधिकारी ने हेडमास्टर को फटकार भी लगाई. वहीं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने हेडमास्टर पर क्लासरूम का पंखा खुलवाकर बेचने का आरोप लगाया. बताया गया कि पहले सभी कक्षा में दो पंखे थे. जिसमें एक पंखा सभी क्लास से ये बोलकर खुलवाया लिया गया कि ऊपर से आदेश आया है.
जांच के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई-ग्रामीण
छात्राओं के हंगामे की सूचना पर स्कूल में ग्रामीण भी जुट गए. ग्रामीणों ने कहा कि हेडमास्टर की लापरवाही की वजह से अक्सर भोजन में गड़बड़ी की बात सामने आती है. छात्राओं ने चौथी बार हंगामा किया है. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा.