ETV Bharat / state

भागलपुर के सरकारी स्कूल में छात्राओं का हंगामा, बोलीं- सड़ी-गली सब्जी खरीद कर लाते हैं हेडमास्टर - bhagalpur bad mdm in nathnagar

विद्यालय के रसोइया ने बताया कि एचएम खुद से कढ़ाई मे तेल डालते हैं. ढाई किलो आलू को पांच दिन चलाने के लिए कहते है. इतना ही नही सड़ा गला सब्जी खरीद कर खुद लाते है और इसे बनाने को कहते है.

हंगामा रही छात्राएं
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 5:09 AM IST

भागलपुर: जिले के नाथनगर स्थित रामवती कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं ने हेडमास्टर के खिलाफ एमडीएम में अनियमितता का आरोप लगाते हुये हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर छात्राओं को समझाने पहुंचे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पप्पू यादव को भी छात्राओं ने बंधक बना लिया और स्कूल के मेन गेट में तालाबंदी कर दी.

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को बनाया बंधक
हंगामा की सूचना पर पूर्व विस प्रत्याशी पप्पू यादव ने छात्राओं को समझाने की कोशिश की पर छात्राएं नहीं मानीं. वे जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़ गईं और उनको करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा. छात्राएं हेडमास्टर के ताबदले की मांग कर रही थी.

खराब एमडीएम के आरोप में हंगामा रही छात्राएं

बीईओ और बीआरपी ने किया जांच
बंधक बने पप्पू यादव ने हंगामे की जानकारी डीपीओ एमडीएम सुभाष गुप्ता को दी जिसके बाद प्रभारी नाथनगर बीईओ शिवचंद्र यादव, बीआरपी मृत्युंजय कुमार के साथ पहुंचे. इस दौरान बीईओ ने सभी छात्राओं से एक-एक कर बात की. छात्राओं ने हर रोज खराब भोजन व दिनभर प्रिंसिपल के रसोई घर में बैठे रहने का आरोप लगाया.

एचएम खुद से कढ़ाई मे डालते हैं तेल
प्रिंसिपल के दिनभर रसोई घर में बैठे रहने के आरोप पर बीईओ ने विद्यालय के रसोइया को सच्चाई जानने के लिए बुलाया. इस दौरान रसोइया ने कहा कि हेडमास्टर महेश मिश्रा खुद से कढ़ाई में तेल डालते हैं. ढाई किलो आलू को पांच दिन चलाने के लिए कहते हैं. इतना ही नहीं सड़ी-गली सब्जी खरीद कर खुद लाते हैं और इसे बनाने को कहते हैं. सब्जी के लिए मसाला मांगने पर अपने से एक चम्मच कढ़ाई में डाल देते है.

छात्राओं का हंगामा
छात्राओं का हंगामा

अन्य शिक्षकों ने लगाया गबन का आरोप
बीईओ ने छात्राओं की शिकायत पर विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की जांच की. इस दौरान जांच कर रहे अधिकारी ने विद्यालय में घोर अनियमितता पाई. जिसके बाद जांच अधिकारी ने हेडमास्टर को फटकार भी लगाई. वहीं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने हेडमास्टर पर क्लासरूम का पंखा खुलवाकर बेचने का आरोप लगाया. बताया गया कि पहले सभी कक्षा में दो पंखे थे. जिसमें एक पंखा सभी क्लास से ये बोलकर खुलवाया लिया गया कि ऊपर से आदेश आया है.

जांच के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई-ग्रामीण
छात्राओं के हंगामे की सूचना पर स्कूल में ग्रामीण भी जुट गए. ग्रामीणों ने कहा कि हेडमास्टर की लापरवाही की वजह से अक्सर भोजन में गड़बड़ी की बात सामने आती है. छात्राओं ने चौथी बार हंगामा किया है. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा.

भागलपुर: जिले के नाथनगर स्थित रामवती कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं ने हेडमास्टर के खिलाफ एमडीएम में अनियमितता का आरोप लगाते हुये हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर छात्राओं को समझाने पहुंचे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पप्पू यादव को भी छात्राओं ने बंधक बना लिया और स्कूल के मेन गेट में तालाबंदी कर दी.

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को बनाया बंधक
हंगामा की सूचना पर पूर्व विस प्रत्याशी पप्पू यादव ने छात्राओं को समझाने की कोशिश की पर छात्राएं नहीं मानीं. वे जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़ गईं और उनको करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा. छात्राएं हेडमास्टर के ताबदले की मांग कर रही थी.

खराब एमडीएम के आरोप में हंगामा रही छात्राएं

बीईओ और बीआरपी ने किया जांच
बंधक बने पप्पू यादव ने हंगामे की जानकारी डीपीओ एमडीएम सुभाष गुप्ता को दी जिसके बाद प्रभारी नाथनगर बीईओ शिवचंद्र यादव, बीआरपी मृत्युंजय कुमार के साथ पहुंचे. इस दौरान बीईओ ने सभी छात्राओं से एक-एक कर बात की. छात्राओं ने हर रोज खराब भोजन व दिनभर प्रिंसिपल के रसोई घर में बैठे रहने का आरोप लगाया.

एचएम खुद से कढ़ाई मे डालते हैं तेल
प्रिंसिपल के दिनभर रसोई घर में बैठे रहने के आरोप पर बीईओ ने विद्यालय के रसोइया को सच्चाई जानने के लिए बुलाया. इस दौरान रसोइया ने कहा कि हेडमास्टर महेश मिश्रा खुद से कढ़ाई में तेल डालते हैं. ढाई किलो आलू को पांच दिन चलाने के लिए कहते हैं. इतना ही नहीं सड़ी-गली सब्जी खरीद कर खुद लाते हैं और इसे बनाने को कहते हैं. सब्जी के लिए मसाला मांगने पर अपने से एक चम्मच कढ़ाई में डाल देते है.

छात्राओं का हंगामा
छात्राओं का हंगामा

अन्य शिक्षकों ने लगाया गबन का आरोप
बीईओ ने छात्राओं की शिकायत पर विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की जांच की. इस दौरान जांच कर रहे अधिकारी ने विद्यालय में घोर अनियमितता पाई. जिसके बाद जांच अधिकारी ने हेडमास्टर को फटकार भी लगाई. वहीं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने हेडमास्टर पर क्लासरूम का पंखा खुलवाकर बेचने का आरोप लगाया. बताया गया कि पहले सभी कक्षा में दो पंखे थे. जिसमें एक पंखा सभी क्लास से ये बोलकर खुलवाया लिया गया कि ऊपर से आदेश आया है.

जांच के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई-ग्रामीण
छात्राओं के हंगामे की सूचना पर स्कूल में ग्रामीण भी जुट गए. ग्रामीणों ने कहा कि हेडमास्टर की लापरवाही की वजह से अक्सर भोजन में गड़बड़ी की बात सामने आती है. छात्राओं ने चौथी बार हंगामा किया है. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा.

Intro:भागलपुर:- नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव स्थित रामवती कन्या मध्य विद्यालय में हेडमास्टर द्वारा लगातार की जा रही अनियमितता व खराब एमडीएम खिलाने के विरोध में स्कूली छात्राओं ने दूसरे दिन शनिवार को दुबारा जमकर हंगामा किया। इतना ही नही पदाधिकारियों को बुलाने व प्रिंसिपल के तबादले की बात कहकर छात्राओं को शांत कराने पहुंचे विस प्रत्यासी पप्पू यादव को छात्राओं ने 11 बजे के करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बना लिया और मेन गेट पर ताला जड़ दिया। छात्राओं ने मांग किया कि वादानुशार जबतक अधिकारी जांच करने स्कूल नही आएंगे तबतक गेट नही खुलेगा। समाचार संकलन करने पंहुंचे पत्रकारों को भी छात्राओं ने बिना फासले के जाने से मना किया। प्रिंसिपल साफ कहते है मेरा डीईओ ऑफिस में आदमी है कोई जांच कर ले कुछ भी कर ले मेरा कुछ नही बिगड़ेगा। बंधक बने पप्पू यादव ने हंगामा की जानकारी डीपीओ एमडीएम सुभाष गुप्ता को दी जिसके बाद प्रभारी नाथनगर बीईओ शिवचंद्र यादव बीआरपी मृत्युंजय कुमार के साथ पहुंचे। सभी छात्राओं से बारी बारी से बात किया और उनकी बात को डायरी में नोट किया। विद्यालय की एक भी छात्राओं ने प्रिंसिपल के हित में बात नही की। सभी ने एक तरफ से हरदिन खराब एमडीएम खिलाने व दिनभर प्रिंसिपल को रसोई घर में बैठे रहने का आरोप लगाया। इसपर बीईओ ने सभी रसोइया को सच्चाई जानने के लिए बुलाया। बीईओ से जवाब तलब में रसोइया ने बताया कि हेडमास्टर अपने से कढ़ाई में तेल देते है और ढाई किलो आलू को पांच दिन चलाने कहते है। इतना ही नही सड़ा गला सब्जी खरीद कर खुद लाते है और इसे बनाने कहते है। सब्जी के लिए मसाला मांगते है तो अपने से एक दो चम्मच ही कढ़ाई में दे देते है। यह बात सुनकर बीईओ ने हेडमास्ट को कड़ी फटकार लगाई और अपने आप मे लज्जित होने को कहा। इसके बाद बीईओ ने छात्राओं की शिकायत पर विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का जांच किया। शौचालय की ओर जाते ही रास्ते मे लेट्रिन बाथरूम देखकर बीईओ काफी गुस्से में आ गए और एचएम की फटकार लगाया। स्वच्छता के नाम से आये पैसों के गमन का भी आरोप प्रिंसिपल पर अन्य शिक्षकों ने लगाया। शिक्षिकाओं ने क्लासरूम से पंखा खुलवाकर बेचने का आरोप भी प्रिंसिपल पर लगाया। उनहींए बताया कि पहले सभी कक्षा में दो पंखे थे जिसमें एक पंखा सभी क्लास से ये बोलकर खुलवाया गया कि ऊपर का आदेश आया है। छात्राओं ने कहा कि सिर्फ मास्टर जहां बैठती है वहीं पर पंखा है हमारे जगह पर लगाए गए पंखे को खोल दिया गया। एमडीएम नही बनने की जानकारी मिलने पर भी वे नाराज हुए और सभी बच्चों को सोमवार से अच्छा स्वादिष्ट खाना खिलाने के भरोसा दिलाया। प्रिंसिपल के हटाये जाने की लिखित जानकारी उन्होंने डीईओ से देने की बात कही। Body:एमडीएम नही बनने से भूखी रही सभी वर्ग की छात्राएंConclusion:छात्राओं में सीमा, आराध्या, प्रीति, मुस्कान, प्रिया, रेशम, लक्ष्मी, रीना, श्रुति, जागृति आदि ने बताया कि एक भी दिन रूटीन के अनुसार एमडीएम खाने को नही मिलता है। मिलता भी है तो कीड़ा युक्त भोजन, दाल में सिर्फ पानी, सब्जी बिना मसाले की रहती है। शनिवार को तो एचएम ने खाना ही नही बनने दिया। रसोइया दीदी को सामान देने में एचएम अपनी मनमानी करते है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.