भागलपुर: बिहार के भागलपुर एक निजी स्कूल की (Auto full of students overturned in Bhagalpur) ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो स्कूली बच्चों से भरी हुई थी. ऑटो के पलटने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पांच बच्चे घायल हो गये. सभी घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आक्रोशित लोगों ने सुलतानगंज भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 80 को जाम कर दिया. स्कूल संचालक औरऑटो चालक के ऊपर कार्रवाई की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur Crime News: सुल्तानगंज में सगे भाई ने बहन को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत
करीब ढाई घंटे एनएच को किया जाम : घटना से गुस्साए लोगों ने सुलतानगंज भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 80 को ढाई घंटे जाम कर दिया. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अकबरनगर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. वहीं सूचना मिलने पर सुल्तानगंज अंचल अधिकारी रवि कुमार और बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. प्रशासन के आश्वासन के लगभग ढाई घंटे के बाद सड़क जाम छूटा.
"बच्चे की मौत पर परिजनों ने एनएच जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया."- अकबरनगर थाना पुलिस
ऑटो में सवार सभी बच्चे एलकेजी के थे : अकबरनगर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल एबीएस निकेतन स्कूल के बच्चे ऑटो से अपने घर जा रहे थे. अचानक ऑटो रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ऑटो पर सवार 7 वर्षीय छात्र राजकुमार की मौत हो गई. घायल बच्चे के निजी अस्पताल में भर्ती की सूचना मिलने परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक और घायल के परिजन मौके पर पहुंचकर सुलतानगंज भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 80 को जाम कर दिया. स्कूल संचालक एवं ऑटो चालक के ऊपर कार्रवाई की मांग करने लगे.