ETV Bharat / state

राज्य के कलाकारों के लिए खुलेगा कला विश्वविद्यालय: मंत्री आलोक रंजन - बिहार में कला विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी

कला एवं संस्कृति युवा विभाग की ओर से राज्य में मधुबनी पेंटिंग और मंजूषा पेंटिंग और कलाकारों के कला को उभारने के लिए विश्वविद्यालय स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. जिसका विभाग द्वारा प्रारूप भी तैयार किया जा चुका है और जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है.

डॉक्टर आलोक रंजन
डॉक्टर आलोक रंजन
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:48 AM IST

भागलपुर: बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग की ओर से राज्य में जल्द ही कलाकारों के कला को उभारने के लिए राज्य में विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके लिए जमीन चयन के लिए प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही जमीन का चयन कर लिया जाएगा और विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा बिहार के सभी प्रखंडों में स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण किया जाएगा. कई प्रखंडों में काम शुरू हो गया है, बाकी बचे हुए प्रखंडों से प्रतिवेदन मिलने के बाद वहां भी काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'ETV भारत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री की आम लोगों से अपील, 45 साल से अधिक उम्र के लोग लें वैक्सीन'

'बिहार के कलाकारों और खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए सरकार की ओर से हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत राज्य के सभी प्रखंड में एक स्टेडियम बनाया जा रहा है. इसके लिए अब तक 352 स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति विभाग की ओर से दे दी गई है, बाकी प्रखंडों से प्रतिवेदन मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा. इसके अलावा कहा कि 165 स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है.'- डॉ. आलोक रंजन, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विश्वविद्यालय स्थापना की पहल
मंत्री ने कहा कि कला एवं संस्कृति युवा विभाग की ओर से राज्य में मधुबनी पेंटिंग और मंजूषा पेंटिंग और कलाकारों के कला को उभारने के लिए विश्वविद्यालय स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. जिसका विभाग द्वारा प्रारूप भी तैयार किया जा चुका है और जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि अब कलाकारों को ना सिर्फ सम्मान मिलेगा बल्कि उनकी प्रतिभा की पहचान भी दी जाएगी.मंत्री ने कहा कि लोक भाषा और लोक संस्कृति का बड़ा ही महत्व होता है. इसलिए राज्य सरकार इस दिशा में प्रयासरत हैं. आने वाले दिनों में बहुत सारे कार्य विभाग द्वारा करने की योजना है. विभाग द्वारा जब विश्वविद्यालय की स्थापना कर दी जाएगी तो कलाकारों को इससे बहुत लाभ मिलेगा. कलाकार को वृहद मंच देने के लिए यह योजना है.

जिला स्तरीय संस्कृति महाकुंभ का आयोजन
मंत्री ने राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय संस्कृति महाकुंभ का आयोजन भी किया जाएगा. जिसके माध्यम से ग्रामीण कलाकार को तराशने का मौका मिलेगा. वहीं, भागलपुर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां एक प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना है. इसके लिए विभाग ने 13 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति दे दी है. जमीन का एनओसी भी मिल गया है ,आगे का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में एनओसी मिलने के कारण कार्य में विलंब हुआ है, नही तो भागलपुर में अब तक प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया होता. साथ ही कहा कि इस प्रेक्षागृह में 600 लोगों की बैठने की व्यवस्था है.

खेल भवन का निर्माण
डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 6.61 करोड़ की लागत से खेल भवन का निर्माण कराया जा रहा है. खेल भवन में लगने वाली सभी मशीन इंटरनेशनल स्तर की होगी. खेल भवन में सिंथेटिक मैप पर पहलवान पहलवानी का दांव आजमा सकेंगे. इसके अलावा ताइक्वांडो और कबड्डी सहित अन्य खेलों का भी प्रशिक्षण ले सकेंगे.

भागलपुर: बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग की ओर से राज्य में जल्द ही कलाकारों के कला को उभारने के लिए राज्य में विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके लिए जमीन चयन के लिए प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही जमीन का चयन कर लिया जाएगा और विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा बिहार के सभी प्रखंडों में स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण किया जाएगा. कई प्रखंडों में काम शुरू हो गया है, बाकी बचे हुए प्रखंडों से प्रतिवेदन मिलने के बाद वहां भी काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'ETV भारत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री की आम लोगों से अपील, 45 साल से अधिक उम्र के लोग लें वैक्सीन'

'बिहार के कलाकारों और खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए सरकार की ओर से हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत राज्य के सभी प्रखंड में एक स्टेडियम बनाया जा रहा है. इसके लिए अब तक 352 स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति विभाग की ओर से दे दी गई है, बाकी प्रखंडों से प्रतिवेदन मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा. इसके अलावा कहा कि 165 स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है.'- डॉ. आलोक रंजन, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विश्वविद्यालय स्थापना की पहल
मंत्री ने कहा कि कला एवं संस्कृति युवा विभाग की ओर से राज्य में मधुबनी पेंटिंग और मंजूषा पेंटिंग और कलाकारों के कला को उभारने के लिए विश्वविद्यालय स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. जिसका विभाग द्वारा प्रारूप भी तैयार किया जा चुका है और जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि अब कलाकारों को ना सिर्फ सम्मान मिलेगा बल्कि उनकी प्रतिभा की पहचान भी दी जाएगी.मंत्री ने कहा कि लोक भाषा और लोक संस्कृति का बड़ा ही महत्व होता है. इसलिए राज्य सरकार इस दिशा में प्रयासरत हैं. आने वाले दिनों में बहुत सारे कार्य विभाग द्वारा करने की योजना है. विभाग द्वारा जब विश्वविद्यालय की स्थापना कर दी जाएगी तो कलाकारों को इससे बहुत लाभ मिलेगा. कलाकार को वृहद मंच देने के लिए यह योजना है.

जिला स्तरीय संस्कृति महाकुंभ का आयोजन
मंत्री ने राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय संस्कृति महाकुंभ का आयोजन भी किया जाएगा. जिसके माध्यम से ग्रामीण कलाकार को तराशने का मौका मिलेगा. वहीं, भागलपुर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां एक प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना है. इसके लिए विभाग ने 13 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति दे दी है. जमीन का एनओसी भी मिल गया है ,आगे का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में एनओसी मिलने के कारण कार्य में विलंब हुआ है, नही तो भागलपुर में अब तक प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया होता. साथ ही कहा कि इस प्रेक्षागृह में 600 लोगों की बैठने की व्यवस्था है.

खेल भवन का निर्माण
डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 6.61 करोड़ की लागत से खेल भवन का निर्माण कराया जा रहा है. खेल भवन में लगने वाली सभी मशीन इंटरनेशनल स्तर की होगी. खेल भवन में सिंथेटिक मैप पर पहलवान पहलवानी का दांव आजमा सकेंगे. इसके अलावा ताइक्वांडो और कबड्डी सहित अन्य खेलों का भी प्रशिक्षण ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.