भागलपुर: सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शहर के प्रौद्योगिक प्रक्षेत्र थाने का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक डीएसपी सह प्रभारी सिटी डीएसपी के साथ मीटिंग की. सिटी एसपी ने थाने के अभिलेखों की जांच की. वहीं, सिटी एसपी ने थाने में पेंडिंग पड़े केसों की स्थिति को जाना और जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.
एसपी ने थाने का किया निरीक्षण
बताया जाता है कि सिटी एसपी ने प्रौद्योगिक प्रक्षेत्र, सबौर और बरारी थानाध्यक्ष के साथ मीटिंग की. सिटी एसपी ने इस दौरान रंगदारी मांगने गए एक अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर रिर्पोट मांगी. इसके बाद वहां मौजूद थानेदारों ने उनको केस के बारे में जानकारी दी. वहीं, सिटी एसपी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
देसी कट्टा सहित जिदां कारतूस बरामद
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कुछ अपराधी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने गये थे, जिसमे से एक अपराधी मेहताब को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसके बाद पुलिस के हवाले किया. वहीं, उनके पास से एक देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: अमेरिका से 51 साल पहले वशिष्ठ बाबू ने अपने पिता को पत्र में क्या लिखा?
'केस के निष्पादन में तेजी लाना जरुरी'
मीडिया को जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने कहा कि रूटिंग जांच करने के लिए वे आज थाना पहुंचे हैं, जहां उन्होंने दस्तावेज की जांच की और अभिलेखों को देखा. उन्होंने कहा कि जांच करने का कारण होता है, केस के निष्पादन में तेजी लाना, अपडेट करना जिससे, कि अधिक से अधिक केसों का निष्पादन किया जा सके.