भागलपुर (नवगछिया): कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन ने लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने खरीक, बिहपुर,झंडापुर और ढोलबज्जा थाने का दौरा किया और कोरोना से बचाव को लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
कर्तव्यों का निर्वहन करें
पुलिस अधीक्षक ने थाना आने वाले फरियादियों और पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों से कहा कि सावधानी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. कोरोना संकट के इस दौर में पुलिस के हर पदाधिकारी और जवान पर बड़ी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- नहीं रहीं 'बिहार गौरव गान' की रचयिता पद्मश्री शांति जैन, कोविड टेस्ट कराने से पहले हुआ निधन
विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश
उन्होंने पुलिस पदाधिकारी और जवानों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. थाने आने वाले सभी फरियादियों से दूरी बनाकर ही उनकी समस्या सुनने और लोगों की परेशानियों का ध्यान रखने काे कहा. इसके साथ ही लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर भी आदेश दिया.