भागलपुर: जिले की पुलिस लाइन में एक सिपाही को गोली लग गई है. जिसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सिपाही का नाम प्रदीप हेंब्रम बताया जा रहा है, जो झारखंड के दुमका का रहने वाला है. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
प्रदीप को पुलिस लाइन में नवनिर्मित बैरक के रूम नंबर 36 में लगी है. घटना के बाद आनन-फानन में घायल सिपाही को उसके सहकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना पाकर एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह अस्पताल पहुंचे. वहीं, घटनास्थल को सील कर दिया गया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और जांच की जा रही है.
क्या बोले एसएसपी
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस लाइन में एक सिपाही को गोली लगी है. गोली लगने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति नाजुक है. अभी उनसे बातचीत हुई है. घटनास्थल को सील कर दिया गया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि गोली के कारण लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, सिपाही से बातचीत होने पर ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
होली की छुट्टी को लेकर मारी गोली!
उधर बैरक स्थित सिपाही के कमरे से एक पिस्टल और हथियार मिला है. गोली लगने को लेकर पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हथियार साफ करने के दौरान गोली चल गई, ऐसी बात भी सामने आ रही है. वहीं, चर्चा ये भी है कि होली को लेकर 11 मार्च तक विभाग ने सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. छुट्टी को लेकर सिपाही ने खुद को गोली मार ली है. कोई कह रहा है कि आपसी विवाद को लेकर प्रदीप को गोली मार दी गई है.