भागलपुर: बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ जिले में चल रही योजनाओं की स्थिति को जाना. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आंगनवाड़ी केंद्र को सही तरीके से चलाने का निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को जिले में वैसे केंद्रों के लिए जमीन का अंचलाधिकारी से एनओसी प्राप्त करने के लिए कहा, जहां केंद्र के लिए भवन नहीं है. साथ ही मंत्री ने समीक्षा बैठक में पेंशनधारियों की परेशानी को आईडीएसएस को दूर करने का निर्देश दिया.
19 आंगनबाड़ी केंद्र को मिली राशि
बता दें कि भागलपुर में 19 आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल करने के लिए विभाग ने राशि दिया था. जिसका शत-प्रतिशत उपयोग कर लिया गया है. वहीं, शौचालय निर्माण के लिए जो पैसा भेजा गया, उसका भी उपयोग किया गया है.
ये भी पढ़ें:- जगदानंद सिंह के बेबाक बोल- 'भूरा बाल साफ करो' का नारा लालू प्रसाद ने कभी नहीं दिया
संचालन की तरीके का लिया जायजा
मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि आज अपने विभाग के समीक्षात्मक बैठक संबंधित अधिकारी के साथ की. उन्होंने कहा कि बैठक में यह जानने का प्रयास किया कि जिले में जो आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे हैं, उसका संचालन सही तरीके से चल रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना आंगनबाड़ी केंद्र में (पोषण आहार) मिलना चाहिए. साथ ही अगर इसमें कहीं से गड़बड़ी हो रही हो तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
19 जनवरी को है मानव श्रृंखला
बता दें कि मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे थे. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 19 जनवरी को पूरे बिहार भर में बुलाए गए मानव श्रृंखला के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने विभाग के अधिकारी से भी बात की है.