भागलपुरः शहर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक का आयोजन किया गया. यह समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने किया.
कामों में तेजी लाएं अधिकारी
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने बीएसपीएल के पदाधिकारी को स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही सैंडिस कंपाउंड और ट्रिपल सी भवन के काम और अन्य प्रोजेक्ट में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए.
स्मार्ट सिटी के 3 बड़े प्रोजेक्ट
प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने स्मार्ट सिटी के 3 बड़े प्रोजेक्ट स्मार्ट सड़क, कमांड और कंट्रोल सेंटर के सॉफ्टवेयर और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के टेंडर की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा.
फाइनल नहीं हुआ टेंडर
स्मार्ट सिटी के किसी भी बड़े प्रोजेक्ट का टेंडर अबतक फाइनल नहीं हो सका है. इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी गई.
डीपीआर और आरएफपी तैयार
स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों ने बताया कि 3 प्रोजेक्ट की डीपीआर और आरएफपी तैयार हो चुकी है. इनमें ई टॉयलेट, मायागंज अस्पताल के पास एक सौ बेड का नाइट शेल्टर और टाउन हॉल प्रोजेक्ट शामिल हैं. पटना से मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर और आरएफपी आने के बाद उसके टेंडर की प्रक्रिया होगी.
जाम की समस्या
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के तहत अब तक हुए कामों की समीक्षा की गई. मेयर सीमा साह ने शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए जल्द स्मार्ट सड़क का निर्माण कराने की बात कही.
फाइनल किया गया डिजाइन
बता दें कि सैंडिस कंपाउंड और कंट्रोल एंड कमांड कार्यालय के डिजाइन को फाइनल कर दिया गया है. सिंघल कंपनी ने इसके निर्माण के लिए तीन-तीन डिजाइन तैयार किया था. इसमें से एक-एक डिजाइन को फाइनल कर दिया गया है.
विकसित किए जाएंगे खेल संसाधन
सैंडिस कंपाउंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्विमिंग पूल. खेल संसाधन आदि विकसित किए जाएंगे. वहीं, टाउन हॉल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. इस पर 26.80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. मायागंज के पास बन रहे नाइट शेल्टर पर 5.57 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
सभी अधिकारी रहे मौजूद
शहर में ई टॉयलेट का निर्माण भी मुख्य चौक चौराहों पर किया जाएगा. इस पर 1.50 करोड़ खर्च किए जाएंगे. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी के अलावा डीएम प्रणव कुमार, नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी, मेयर सीमा साह, बीएससीएल के सीईओ सुनील कुमार, सीजीएम बृजेश कुमार शामिल हुए.