ETV Bharat / state

भागलपुर में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 368

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:05 PM IST

भागलपुर में मंगलवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 368 पहुंच गई है.

bhagalpur
भागलपुर में मिले 6 नए कोरोना मरीज

भागलपुर: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले में फिर 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को मेडिकल टीम ने भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया है. सभी संक्रमित मरीज श्रमिक और उनके परिवार के लोग बताये जा रहे हैं. जिले के कई रिहायशी इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

लोगों में दहशत
बता दें भागलपुर के रिहायशी इलाके मुंदीचक में भी कोरोना से संक्रमण का मामला सामने आया है. जिसके बाद से पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. जिले के रिहायशी इलाकों में सबसे पहले सिकंदरपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. उसके बाद नया बाजार में एक स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाया गया था.

bhagalpur
कई इलाकों को किया गया सील

सिपाही भी कोरोना से संक्रमित
तिलकामांझी अंतर्गत आनंदगढ़ कॉलोनी में एक ही परिवार के पति, पत्नी और बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद इससे जुड़े चेन की सैंपलिंग कराई गई थी. साथ ही डीएन सिंह रोड के अबकारी गोदाम का एक सिपाही भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. वहीं गोपालपुर की एक स्वास्थ्य कर्मी अपना सैंपल जांच करवाने के बाद भागलपुर के पर्वती आ गई थी. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पर्वती को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

bhagalpur
भागलपुर में मिले 6 नए कोरोना मरीज

294 मरीज हुए स्वस्थ
भागलपुर के सात रिहायशी इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. बता दें जिले में अब तक कुल 368 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 294 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अभी 73 कोरोना संक्रमित मरीज इलाजरत है.

भागलपुर: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले में फिर 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को मेडिकल टीम ने भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया है. सभी संक्रमित मरीज श्रमिक और उनके परिवार के लोग बताये जा रहे हैं. जिले के कई रिहायशी इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

लोगों में दहशत
बता दें भागलपुर के रिहायशी इलाके मुंदीचक में भी कोरोना से संक्रमण का मामला सामने आया है. जिसके बाद से पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. जिले के रिहायशी इलाकों में सबसे पहले सिकंदरपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. उसके बाद नया बाजार में एक स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाया गया था.

bhagalpur
कई इलाकों को किया गया सील

सिपाही भी कोरोना से संक्रमित
तिलकामांझी अंतर्गत आनंदगढ़ कॉलोनी में एक ही परिवार के पति, पत्नी और बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद इससे जुड़े चेन की सैंपलिंग कराई गई थी. साथ ही डीएन सिंह रोड के अबकारी गोदाम का एक सिपाही भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. वहीं गोपालपुर की एक स्वास्थ्य कर्मी अपना सैंपल जांच करवाने के बाद भागलपुर के पर्वती आ गई थी. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पर्वती को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

bhagalpur
भागलपुर में मिले 6 नए कोरोना मरीज

294 मरीज हुए स्वस्थ
भागलपुर के सात रिहायशी इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. बता दें जिले में अब तक कुल 368 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 294 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अभी 73 कोरोना संक्रमित मरीज इलाजरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.