ETV Bharat / state

भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - शॉर्ट सर्किट से आग

भागलपुर में 6 घरों में आग (Six Houses Caught Fire in Bhagalpur) लगने की घटना सामने आई है. मामला जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 का है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में लगी आग
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:40 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने (Fire due to short circuit in Bhagalpur) की घटना सामने आई है. मामला जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 का है जहां अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में आग लग गई. इस घटना में नगदी सहित अनाज और मवेशी भी आग का शिकार हो गए. हादसे के बाद से पीड़ित परिवार ठंड के बीच खुले आकाश में रहने को विवश है.

पढ़ें-भागलपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, साड़ी दुकान जलकर राख

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग: बुधवार की शाम अचानक मकई के पुआल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचती तब तक आग आसपास के 6 घरों को जलाकर राख कर चुकी थी. अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में लड्डू मंडल, अजब लाल मंडल, नंदू मंडल, बागेश्वर मंडल, महेश्वरी मंडल और सीताराम मंडल का आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

अग्नि पीड़ित को मिलेगी सहायता: सूचना पर पंचायत के मुखिया कैलाश भारती, उपमुखिया लभली देवी और समाजसेवी रामसेवक मंडल घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई. इस बीच सीईओ अजय कुमार सरकार ने जिला आपदा प्रभारी विकास करण से संपर्क किया तो उन्होंने नाथनगर प्रखंड से दो दमकल गाड़ी को भेजा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सीओ ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मुआवजा मिलेगा जबकि उपमुखिया लवली देवी ने कहा कि उनके द्वारा भी अग्नि पीड़ित को सहायता मिलेगी.

पढ़ें-भागलपुर में शोरूम में लगी भीषण आग, नवगछिया में कई मवेशी की जलकर मौत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने (Fire due to short circuit in Bhagalpur) की घटना सामने आई है. मामला जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 का है जहां अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में आग लग गई. इस घटना में नगदी सहित अनाज और मवेशी भी आग का शिकार हो गए. हादसे के बाद से पीड़ित परिवार ठंड के बीच खुले आकाश में रहने को विवश है.

पढ़ें-भागलपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, साड़ी दुकान जलकर राख

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग: बुधवार की शाम अचानक मकई के पुआल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचती तब तक आग आसपास के 6 घरों को जलाकर राख कर चुकी थी. अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में लड्डू मंडल, अजब लाल मंडल, नंदू मंडल, बागेश्वर मंडल, महेश्वरी मंडल और सीताराम मंडल का आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

अग्नि पीड़ित को मिलेगी सहायता: सूचना पर पंचायत के मुखिया कैलाश भारती, उपमुखिया लभली देवी और समाजसेवी रामसेवक मंडल घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई. इस बीच सीईओ अजय कुमार सरकार ने जिला आपदा प्रभारी विकास करण से संपर्क किया तो उन्होंने नाथनगर प्रखंड से दो दमकल गाड़ी को भेजा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सीओ ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मुआवजा मिलेगा जबकि उपमुखिया लवली देवी ने कहा कि उनके द्वारा भी अग्नि पीड़ित को सहायता मिलेगी.

पढ़ें-भागलपुर में शोरूम में लगी भीषण आग, नवगछिया में कई मवेशी की जलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.