भागलपुरः बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक (Bengaluru opposition meeting ) में नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाए जाने को लेकर लगातार सियासत हो रही है. अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन नीतीश कुमार (Shahnawaz Hussain Nitish Kumar) के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है. कांग्रेस ने लिट्टी चोखा के स्वाद का अच्छा सिला दिया है. नीतीश कुमार को कांग्रेस वालों के खिलाफ न्याय यात्रा निकालनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'नीतीश को बताना चाहिए क्या-क्या बदलाव लाना चाहते हैं, केंद्र में सरकार बनने के बाद'- सुमो के सवाल
कांग्रेस ने नीतीश कुमार को ठगाः शाहनवाज ने 'नीतीश कुमार अपने नेता के साथ बैरंग वापस क्यों आ गए?' इसको लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राजगीर में कार्यक्रम का बहाना बनाकर प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर आ गए. ऐसा लगता है बैठक में शामिल होने गए अन्य नेता के पास कोई काम नहीं था. कांग्रेस ने नीतीश कुमार को ठगने का काम किया है. शाहनवाज ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार को गुस्सा दिलाने के लिए कांग्रेस ने बेंगलुरु में पोस्टर लगाने का काम किया.
'अभियान की शुरुआत करने वाले को भाव नहीं': शाहनवाज ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से हर मीटिंग में कांग्रेस वाले वादा करते थे कि उन्हें संयोजक बनाएंगे, लेकिन पिछली मीटिंग में भी संयोजक नहीं बनाया गया. निर्दयी कांग्रेस ने नीतीश कुमार के साथ न्याय नहीं किया. लगता है नीतीश कुमार को कांग्रेस के खिलाफ न्याय यात्रा निकालनी होगी. विपक्षी एकता की शुरुआत करने वाले नीतीश कुमार को काई भाव नहीं दे रहा है.
"बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ है. उन्होंने कांग्रेस को बिहार में लिट्टी चोखा खिलाया, लेकिन कांग्रेस ने लिट्टी चोखा के स्वाद का अच्छा सिला दिया है. हर मीटिंग में कांग्रेस वादा कर रही थी कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाएंगे, लेकिन न पहली बैठक में और न बेंगलुरु में उन्हें संयोजक बनाया गया." -शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP