ETV Bharat / state

भागलपुर के रंगरा चौक और गोराडीह प्रखंड में मतदान जारी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के सातवें चरण का मतदान भागलपुर के रंगरा चौक प्रखंड और गोराडीह प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है. इस चरण में रंगरा चौक प्रखंड की 10 और गोराडीह प्रखंड 15 पंचायतों में मतदान हो रहा है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:32 PM IST

भागलपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण का मतदान आज जारी है. प्रदेश के 37 जिलों के 63 प्रखंडों में वोटिंग हो रही है. भागलपुर के रंगरा चौक प्रखंड (Rangara Chowk Block) और गोराडीह प्रखंड में सातवें चरण में होने वाले मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. जो कि शाम को 5 बजे तक चलेगी. मतों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें- वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार

बता दें कि सातवें चरण में रंगरा चौक प्रखंड की 10 और गोराडीह प्रखंड की 15 पंचायतों में मतदान हो रहा है. दोनों प्रखंडो में दो लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके लिए रंगरा चौक प्रखंड में कुल 122 और गोराडीह प्रखंड में 182 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां सुबह से ही वोटर अपना वोट डालने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं. मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की लंबी कतार देखी जा रही है. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीन और मतपेटी में बंद हो जाएगा. जिसका फैसला 17 और 18 नवंबर को मतगणना के बाद होगा. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील होकर चुनाव की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

देखें वीडियो

गोराडीह क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि सातवें चरण के मतदान का जायजा सभी मतदान केंद्रों पर जा कर लिया जा रहा है. सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

वहीं, भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्र पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. सभी सेक्टर और जोन में पदाधिकारी की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

भागलपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण का मतदान आज जारी है. प्रदेश के 37 जिलों के 63 प्रखंडों में वोटिंग हो रही है. भागलपुर के रंगरा चौक प्रखंड (Rangara Chowk Block) और गोराडीह प्रखंड में सातवें चरण में होने वाले मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. जो कि शाम को 5 बजे तक चलेगी. मतों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें- वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार

बता दें कि सातवें चरण में रंगरा चौक प्रखंड की 10 और गोराडीह प्रखंड की 15 पंचायतों में मतदान हो रहा है. दोनों प्रखंडो में दो लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके लिए रंगरा चौक प्रखंड में कुल 122 और गोराडीह प्रखंड में 182 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां सुबह से ही वोटर अपना वोट डालने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं. मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की लंबी कतार देखी जा रही है. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीन और मतपेटी में बंद हो जाएगा. जिसका फैसला 17 और 18 नवंबर को मतगणना के बाद होगा. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील होकर चुनाव की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

देखें वीडियो

गोराडीह क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि सातवें चरण के मतदान का जायजा सभी मतदान केंद्रों पर जा कर लिया जा रहा है. सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

वहीं, भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्र पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. सभी सेक्टर और जोन में पदाधिकारी की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.