भागलपुर: दूसरे चरण में 5 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. 15 लाख 21 हजार 39 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कुल मिलाकर कोरोना काल में चुनाव होने के बावजूद भी वोटिंग को लेकर वोटरों में उत्साह है. मतदान को लेकर बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना को लेकर कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन भी मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है.
मतदान केंद्र पर प्रवेश करने से पहले मतदाताओं का तापमान मापने के साथ-साथ मतदाताओं को सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स दिया जा रहा है. बता दें कि भागलपुर के भागलपुर, नाथ नगर, पीरपैंती, गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी है.
सेंट्रल पुलिस फोर्स की तैनाती
सभी मतदान केंद्रों पर सेंट्रल पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम है. साथ ही साथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 पेंडेमिक को लेकर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
वोटरों में देखा गया खासा उत्साह
मतदान शुरू होते ही फर्स्ट वोटर ने भी अपना मतदान किया और वोटरों में काफी उत्साह भी देखा गया. फर्स्ट वोटर अंतरा पांडे ने बताया कि उन्होंने विकास एवं शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर वोट किया है और बिहार का विकास पहली प्राथमिकता है .
फर्स्ट वोटर आर्या पांडे ने भी अपना मतदान किया और विकास को मुद्दा मानते हुए वोट किया फर्स्ट वोटर में ईटीवी भारत के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहली बार वोट देने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं कि वह अब एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर सरकार को चुनने के लिए तैयार हैं.
लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग
कोविड-19 को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तरफ से पूरी बंदोबस्ती कर रखी है. लोगों से अपील की गयी थी कि किसी बात से ना डरें. कोविड-19 को देखते हुए पूरी तरह से बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किये जाएंगे. बूथ पर गोल घेरों के साथ मतदान करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे है. चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान आज 17 जिलों के 94 सीटों पर हो रहा है. वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा.