भागलपुर(नवगछिया): जिले के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया.
बता दें कि मंगलवार की दोपहर दोनों पदाधिकारी ने जांच के लिए नवगछिया बस स्टैंड के पास NH-31 पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर बसों और ऑटो की जांच की. इस दौरान जांच में बस और ऑटो में पाया गया कि यात्री यात्रा करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं - भूमि सुधार विभाग में 3883 पद स्वीकृत, पटना में 30 सितंबर तक चलेगा डीजल ऑटो
81 लोगों का कटा चालान
वहीं, अधिकतर यात्री मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं. चेकिंग अभियान के दौरान कुल 81 लोगों से जुर्माना वसूला गया. सभी लोगों से कुल 4050 रुपये का जुर्माना वसूला गया.