भागलपुर: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Bihar Industries Minister Sameer Mahaseth) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. यहां ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से उनका अभिनंदन समारोह रखा गया था. इस दौरान शहर के व्यापारियों के साथ उद्योग मंत्री ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बैठक की. इसके लिए उन्हें व्यापारियों ने सुझाव भी दिए. उन्होंने भी व्यापारियों को उनकी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: उद्योग मंत्री ने केंद्र पर उठाया सवाल, कहा.. 'बिहार में SEZ क्यों नहीं खुला'
बैंक से रिपोर्ट मांगीः शहर के व्यपारियों ने मंत्री को बताया कि इंडस्ट्रीज लगाने में बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले लोन को अप्रूव कराने में व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनलोगों को मंत्री से बताया कि इस वजह से बहुत सारे काम बाधित होते हैं. उन्होंने मंत्री से इसमें दखल देने की मांग की. जिसके बाद मंत्री ने बताया कि उन्होंने बैंक के अधिकारियों से बात की है. बैंक से हर सप्ताह एक रिपोर्ट मांगी गई है, जिसमें उन्हें बताना होगा कि कितने लोगों को इंडस्ट्रीज और व्यापार के लिए लोन दिया जा रहा है. इसकी पूरी सूची देने को कहा गया है.
व्यवसायियों के साथ बैठकः मंत्री ने कहा कि बैंकों से यह भी कहा गया है कि अगर वह व्यापारियों को लोन नहीं दे रहे हैं तो वह किस कारण से नहीं दी जा रही है, इसको भी लिखकर बताया जाए. उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों को पता चल पाए कि उन्हें बैंक लोन क्यों नहीं दे रहा है. जिसके बाद वे उन कमियों को पूरा कर सकेंगे. मंत्री ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें किसी तरह की भी समस्या होती है तो हर हाल में उसका निपटारा किया जाएगा.
"मैंने बैंक के अधिकारियों से बात की है. बैंक से हर सप्ताह एक रिपोर्ट मांगी गई है, जिसमें उन्हें बताना होगा कि कितने लोगों को इंडस्ट्रीज और व्यापार के लिए लोन दिया जा रहा है. बैंकों से यह भी कहा गया है कि अगर वह व्यापारियों को लोन नहीं दे रहे हैं तो वह किस कारण से नहीं दिया जा रहा है, इसको भी बताएं"- समीर महासेठ, उद्योग मंत्री