भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बैंक कर्मी के साथ लूट (loot in Bhagalpur) और मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घोरघाट खड़िया हॉल्ट के पास 2 बाइक पर सवार 6 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी बैंक कर्मी से लाखों रुपये की छिनतई कर सीने पर गोली मारकर (Criminals shot a bank worker in Bhagalpur) फरार हो गए. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- बंधन बैंक कर्मी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने खुद से रची थी लूट की साजिश
भागलपुर में बैंककर्मी से लूट: बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हो गए है, इसका जीता जागता उदाहरण भागलपुर के सुल्तानगंज में देखने को मिला. अपराधियों ने पहले तो बैंक कर्मी से लाखों रुपये लूट लिए फिर लूट के बाद अपराधियों ने युवक को गोली से भून दिया और फरार हो गए. घायल युवक के मकान मालिक ने बताया कि मुकेश कुमार फियुजन मेक्रोफेनास कंपनी के कर्मी है. जो कलेक्शन कर घर तीन लोगों के साथ घर वापस आ रहे थे. तभी घोरघट खड़िया हाॅल्ट के पास दो मोटरसाइकिल पर अज्ञात छ: अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 20 हजार चार सौ रुपये लूट लिए और युवक को गोली मारकर फरार हो गए.
भागलपुर में लूट का विरोध करने पर मारी गोली: स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद घयाल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल पुसिस की टीम अपराधियों की पहचान में जुट गई है.
"मुकेश कुमार फियुजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी है. जो कलेक्शन कर घर तीन लोगों के साथ घर वापस आ रहे थे. तभी घोरघट खड़िया हाॅल्ट के पास दो मोटरसाइकिल पर अज्ञात छह अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 20 हजार चार सौ रुपये की छिनतई करते हुए सीने के पास एक गोली मारकर मौके से फरार हो गया है"- संजय कुमार गुप्ता, घायल युवक का मकान मालिक
ये भी पढ़ें- भागलपुरः बांस का बैरियर लगाकर मोटरसाइकिल लूटने वाले गैंग के तीन बदमाश धराये, तीन की तलाश