भागलपुर: जिले के बिहपुर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पैदल मार्च भी निकाला. यह मार्च बिहपुर के डाकबंगला से शुरू हुआ और बिहपुर बाजार में जाकर समाप्त हुआ. मौके पर घंटों नारेबाजी होती रही.
'बंदी के बाद गरीबों पर महंगाई का वार'
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार कर रहे थे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. जो केंद्र सरकार की नाकामी है. कीमतों में वृद्धि के कारण ही रोजाना उपयोग में लाई जानी वाली चीजें महंगी हो रही है. लॉकडाउन के बाद जनता महंगाई की मार झेलने को मजबूर हैं.
'बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले सरकार'
वहीं, राजद नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि कोरोना काल में गरीब जनता परेशान है और भुखमरी की कगार पर है. सरकारी खजाने में वृद्धि के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा रही है. जनता महंगाई से त्रस्त है. इसलिए सरकार जल्द से जल्द बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लेती है तो आने वाले 5 जूलाई को पंचायत में साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण यादव, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, नंदू यादव, मो. महमूद गजनबी, सुबोध यादव, मो. अहमद मतवाला, विजय यादव, किशोर मंडल सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.