ETV Bharat / state

भागलपुर: नाथनगर से आरजेडी और बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन - Bihar Assembly Elections 2020

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आरजेडी से अली अशरफ सिद्दीकी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं आरजेडी का दामन छोड़ कर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ अशोक आलोक ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.

bhagalpur
भागलपुर
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:26 PM IST

भागलपुर (नाथनगर): नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आरजेडी से अली अशरफ सिद्दीकी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं आरजेडी का दामन छोड़ कर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ अशोक आलोक ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही नाथनगर में नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 15 हो गई है. दोनों नेता भारी भीड़ के साथ नामांकन करने निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे.

दूसरे चरण में नाथनगर विधानसभा में मतदान 3 नवंबर को होना है. जिसको लेकर नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है. नाथनगर विधानसभा सीट से बीजेपी से बगावत कर जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया है. एनडीए गठबंधन में नाथनगर सीट जेडीयू के खाते में गई है. जहां से पार्टी ने अपना प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को बनाया है.

निशाने पर आरजेडी
बसपा के टिकट पर नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ अशोक आलोक ने कहा कि राजद को खड़ा और खोटे सिक्के में अंतर पता नहीं है. इसलिए उन्होंने किसी और को यहां से टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि बसपा ने मुझे अपने पार्टी में सम्मान दिया है. डेमोक्रेटिक 6 पार्टियों से मिलकर एक गठबंधन बना है. इसमें शामिल सभी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर इस चुनाव को जीतने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के सारी बुराइयों का सर्वनाश हाथी पर सवार होकर करेंगे और एक सुंदर समाज का निर्माण करेंगे.

'डबल इंजन में विकास नहीं विनाश'
आरजेडी प्रत्याशी अशरफ अली अशरफ सिद्धकी ने कहा कि वर्तमान में धोखेबाज और भ्रष्टाचार की सरकार है. उन्हें बदलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना में जिस तरह से लूट मची है, सत्ता में आने के बाद उसे बदलकर एक स्वच्छ और साफ-सुथरी सरकार का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास नहीं कर रही है. विनाश कर रही है. वहीं इस दौरान दोनों पार्टी के समर्थक शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वहीं उन्हें रोकने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे.

भागलपुर (नाथनगर): नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आरजेडी से अली अशरफ सिद्दीकी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं आरजेडी का दामन छोड़ कर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ अशोक आलोक ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही नाथनगर में नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 15 हो गई है. दोनों नेता भारी भीड़ के साथ नामांकन करने निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे.

दूसरे चरण में नाथनगर विधानसभा में मतदान 3 नवंबर को होना है. जिसको लेकर नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है. नाथनगर विधानसभा सीट से बीजेपी से बगावत कर जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया है. एनडीए गठबंधन में नाथनगर सीट जेडीयू के खाते में गई है. जहां से पार्टी ने अपना प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को बनाया है.

निशाने पर आरजेडी
बसपा के टिकट पर नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ अशोक आलोक ने कहा कि राजद को खड़ा और खोटे सिक्के में अंतर पता नहीं है. इसलिए उन्होंने किसी और को यहां से टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि बसपा ने मुझे अपने पार्टी में सम्मान दिया है. डेमोक्रेटिक 6 पार्टियों से मिलकर एक गठबंधन बना है. इसमें शामिल सभी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर इस चुनाव को जीतने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के सारी बुराइयों का सर्वनाश हाथी पर सवार होकर करेंगे और एक सुंदर समाज का निर्माण करेंगे.

'डबल इंजन में विकास नहीं विनाश'
आरजेडी प्रत्याशी अशरफ अली अशरफ सिद्धकी ने कहा कि वर्तमान में धोखेबाज और भ्रष्टाचार की सरकार है. उन्हें बदलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना में जिस तरह से लूट मची है, सत्ता में आने के बाद उसे बदलकर एक स्वच्छ और साफ-सुथरी सरकार का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास नहीं कर रही है. विनाश कर रही है. वहीं इस दौरान दोनों पार्टी के समर्थक शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वहीं उन्हें रोकने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.