भागलपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे शहर में जश्न के साथ मनाया गया. इस क्रम में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में जिला प्रशासन की तरफ से झंडा फहराया गया. झंडे को भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने फहराया. इस मौके पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
![Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgp-01-republic-day-in-bhagalpur-shown-woman-empowerment-avb-bh10051_26012021230836_2601f_03775_50.jpg)
इस बार नहीं निकली झांकियां
झंडा फहराने के बाद बिहार बीएमपी, बिहार सशस्त्र पुलिस, स्काउट्स एंड गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स समेत कई प्लाटून के द्वारा परेड मार्च किया गया. जिसकी अगुवाई प्रशिक्षु आईपीएस भरत सोनी ने किया. कोविड-19 की वजह से इस बार झांकियों का प्रदर्शन नहीं किया गया. बता दें कि 26 जनवरी को सैंडिस कंपाउंड में कई विभागों एवं निजी संस्थाओं के द्वारा कई खूबसूरत झांकियां निकाली जाती है. जिसमें कला, संस्कृति समेत साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई चीजों का प्रदर्शन किया जाता है.
'भारत आने वाले समय में विश्व गुरु साबित होगा. प्रतिदिन हर क्षेत्र में भारत विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा है और आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहा है. ऐसी परिस्थिति में भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता.' - वंदना किनी, आयुक्त
![परेड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgp-01-republic-day-in-bhagalpur-shown-woman-empowerment-avb-bh10051_26012021230836_2601f_03775_402.jpg)
72 वें गणतंत्र पर दिखी महिला सशक्तिकरण की ताकत
गणतंत्र के अवसर पर सैंडिस कंपाउंड में झंडोत्तोलन के दौरान महिला सशक्तिकरण की पूरी झलक देखने को मिली. जहां एक तरफ भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी झंडा फहरा रही थी तो उनके साथ में मंच पर वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया भी साथ में मौजूद थी. परेड में भी महिला प्लाटून की संख्या पुलिस सैन्य बल से ज्यादा देखने को मिली. महिला प्लाटून में भी बखूबी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की.