ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0: रेलवे जवान और ऑफिसरों को भी लगाया गया सुरक्षा में, बैंक और एटीएम की करेंगे मॉनिटरिंग - मुंगेर

कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन में पुलिस की कमी को देखते हुए डीजीपी ने रेल विभाग से सहायता मांगी है. रेल जवान और ऑफिसर अब पुलिस के साथ लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.

रेल
रेल
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:51 PM IST

भागलपुर: कोविड 19 इंफेक्शन को लेकर लगे लॉकडाउन में विधि व्यवस्था कंट्रोल में रखने के लिए रेलवे पुलिस के जवान और अफसरों को भी लगाया गया है. डीजीपी के निर्देश पर सूबे के सभी जिलों में रेल पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

भागलपुर को मिले 50 रेल जवान
भागलपुर में जिले के एसएसपी इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं. जमालपुर रेल एसपी ने भागलपुर जिले को 50 जवान और 10 अफसर दिए हैं. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर सभी की बैंक में तैनाती कर दी गई है. मुख्यालय स्तर पर लॉकडाउन की समीक्षा की गई तो सूबे में जवान और अफसरों की कमी पाई गई. हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी राज्य के दूसरे जिले और बाहर फंसे हुए हैं.

रेल
भागलपुर राजकीय रेल थाना

रेल ऑफिसर को बैंक की जिम्मेदारी
भागलपुर में रेल पुलिस के जवानों और अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर के अलावा मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिले के जमालपुर रेल एसपी ने 150 जवान और 30 अफसरों की प्रतिनियुक्ति की है. रेल थाने और ओपी को छोड़कर शेष जवान एवं अफसरों की जिलों में तैनाती के बाद रेल सुरक्षा बल को रेल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आरपीएफ और रेल थानेदार समन्वय स्थापित कर स्टेशन, लोको और रेल संपत्ति की सुरक्षा कर रहे हैं.

रेल संपत्ति की भी सुरक्षा व्यवस्था
रेल एसपी के साथ जिले के एसपी रेल संपत्ति की सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे. भागलपुर में सीनियर एसपी के निर्देश पर सभी को ड्यूटी पर लगा दिया गया है. इन जवानों को बैंक की शाखाओं में सुरक्षा में लगया गया है. इसमें बैंक में पैसे की निकासी को लेकर आए लोगों को पूरी सुरक्षा मिलेगी.

राज्य में पुलिसकर्मी की कमी
इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि लॉक डाउन में पुलिस अफसरों को अलग-अलग जगह लगाया गया है, जिससे जिले में पुलिस बल कमी हुई है. इसकी पूर्ति के लिए मुख्यालय ने रेल पुलिस जवान सह अफसरों को भी ड्यूटी पर लगाया है. उन्हें बैंक और एटीएम की सुरक्षा का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है.

बैंक और एटीएम की सुरक्षा
पुलिस मुख्यालय ने लॉक डॉउन के दौरान बैंक और एटीएम की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है. समीक्षा के दौरान पाया गया था कि अपराधी बैंक एटीएम को निशाना बना सकते हैं. इसी के तहत रेल पुलिस के जवानों और अफसरों को बैंकों की सुरक्षा में लगाया गया है. जमालपुर रेल एसपी के अधीन भागलपुर, जमुई, मुंगेर और लखीसराय जिला का क्षेत्र पड़ता है.

वहीं, डीजीपी के निर्देश पर संबंधित जिले में लौटे पुलिसकर्मियों को मेडिकल जांच के बाद क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. सभी को एहितयात बरतने को कहा गया है. सभी को अपने परिवार से भी दूर रहने को कहा गया है.

भागलपुर: कोविड 19 इंफेक्शन को लेकर लगे लॉकडाउन में विधि व्यवस्था कंट्रोल में रखने के लिए रेलवे पुलिस के जवान और अफसरों को भी लगाया गया है. डीजीपी के निर्देश पर सूबे के सभी जिलों में रेल पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

भागलपुर को मिले 50 रेल जवान
भागलपुर में जिले के एसएसपी इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं. जमालपुर रेल एसपी ने भागलपुर जिले को 50 जवान और 10 अफसर दिए हैं. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर सभी की बैंक में तैनाती कर दी गई है. मुख्यालय स्तर पर लॉकडाउन की समीक्षा की गई तो सूबे में जवान और अफसरों की कमी पाई गई. हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी राज्य के दूसरे जिले और बाहर फंसे हुए हैं.

रेल
भागलपुर राजकीय रेल थाना

रेल ऑफिसर को बैंक की जिम्मेदारी
भागलपुर में रेल पुलिस के जवानों और अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर के अलावा मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिले के जमालपुर रेल एसपी ने 150 जवान और 30 अफसरों की प्रतिनियुक्ति की है. रेल थाने और ओपी को छोड़कर शेष जवान एवं अफसरों की जिलों में तैनाती के बाद रेल सुरक्षा बल को रेल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आरपीएफ और रेल थानेदार समन्वय स्थापित कर स्टेशन, लोको और रेल संपत्ति की सुरक्षा कर रहे हैं.

रेल संपत्ति की भी सुरक्षा व्यवस्था
रेल एसपी के साथ जिले के एसपी रेल संपत्ति की सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे. भागलपुर में सीनियर एसपी के निर्देश पर सभी को ड्यूटी पर लगा दिया गया है. इन जवानों को बैंक की शाखाओं में सुरक्षा में लगया गया है. इसमें बैंक में पैसे की निकासी को लेकर आए लोगों को पूरी सुरक्षा मिलेगी.

राज्य में पुलिसकर्मी की कमी
इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि लॉक डाउन में पुलिस अफसरों को अलग-अलग जगह लगाया गया है, जिससे जिले में पुलिस बल कमी हुई है. इसकी पूर्ति के लिए मुख्यालय ने रेल पुलिस जवान सह अफसरों को भी ड्यूटी पर लगाया है. उन्हें बैंक और एटीएम की सुरक्षा का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है.

बैंक और एटीएम की सुरक्षा
पुलिस मुख्यालय ने लॉक डॉउन के दौरान बैंक और एटीएम की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है. समीक्षा के दौरान पाया गया था कि अपराधी बैंक एटीएम को निशाना बना सकते हैं. इसी के तहत रेल पुलिस के जवानों और अफसरों को बैंकों की सुरक्षा में लगाया गया है. जमालपुर रेल एसपी के अधीन भागलपुर, जमुई, मुंगेर और लखीसराय जिला का क्षेत्र पड़ता है.

वहीं, डीजीपी के निर्देश पर संबंधित जिले में लौटे पुलिसकर्मियों को मेडिकल जांच के बाद क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. सभी को एहितयात बरतने को कहा गया है. सभी को अपने परिवार से भी दूर रहने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.