भागलपुर: मालदा डिवीजन में भागलपुर रेलवे स्टेशन सबसे बड़े स्टेशन के रूप में जाना जाता है. बावजूद इसके स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य काफी समय से लंबित है. इसी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लागों को स्टेशन से बाहर निकलने में काफी वक्त लग जाता है. क्योंकि निकलने के रास्ते के बीच में ही रेलवे विभाग का निर्माण कार्य जारी है. निर्माण कार्य को लेकर वरीय पदाधिकारियों द्वारा कोई भी दिशा-निर्देश फिलहाल साइट इंचार्ज को नहीं दिया गया है. होली में भी बहुत ही कम समय बाकी है. ऐसे में स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होने हो सकती है. जिसको लेकर रेल विभाग फिलहाल पूरी तरह से लापरवाह दिख रहा है.
यात्रियों को हो रही परेशानी
वहीं लगातार सफर करने वाले यात्रियों को भी रेलवे के इस निर्माण कार्यशैली से काफी नाराज है. इस मामले में स्टेशन पर कार्य पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, न ही कोई संबंधित पदाधिकारी आगे आकर निर्माण कार्य को लेकर कोई जानकारी दे रहे हैं.