भागलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में विश्व के लगभग 200 से ज्यादा देश आ गए हैं. इस दौरान लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की सहायता के लिए जिले में भागलपुर के प्रसिद्ध आर्य धर्म प्रचारिणी हरी सभा दुर्गाबाड़ी समिति की तरफ से एक लाख 51 हजार की सहायता राशि दी गई है.
इस बार पूजा नहीं होगी पूजा
लॉकडाउन के दौरान धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. समिति की तरफ से हर वर्ष बसंती पूजा का आयोजन होता है लेकिन इस बार पूजा न कर समिति की तरफ से डॉ. सोमेंन चटर्जी ने जनकल्याण की भावना से मुख्यमंत्री राहत कोष में जिला पदाधिकारी भागलपुर प्रणव कुमार द्वारा आर्थिक सहायता दी है.
मदद के लिए आगे आए लोग
समाज का हर तबका इस त्रासदी से जूझ रहा है. इस वैश्विक आपदा का शिकार हुए बिहार के लोगों की स्थिति खराब हो गई है. खासकर रोज कमाने खाने वाले लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है. साथ ही बाहर के लोगों के भी बिहार में पलायन करने की वजह से सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में समाज के कई लोग आगे बढ़कर सरकार की मदद कर रहे हैं ताकि आपदा प्रबंधन जैसी सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे.