भागलपुर: स्टेशन चौक पर समस्या निवारण समिति के बैनर तले निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर लोगों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. अभिभावकों ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों ने कहा कि मनमानी करने वाले स्कूलों पर सरकार कार्रवाई करे और लॉकडाउन के दौरान का फीस माफ करवाए.
बच्चे को स्कूल से बाहर निकालने की मिलती है धमकी
प्रदर्शकारी अभिभावक सुषमा कुमारी ने बताया कि कोविड -19 के कारण लॉकडॉउन लगाया गया था. उस दौरान स्कूल में बच्चे नहीं जा रहे थे. बावजूद उस दौरान का स्कूल फीस मंग रहा है. हम लोगों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई जब से शुरू हुई है तब से स्कूल फीस लिया जाए. लेकिन स्कूल इस बात को लेकर राजी नहीं है, बार-बार फोन और मैसेज आ रहा है फीस जमा करने के लिए. नहीं जमा करने पर धमकी दिया जाता है कि बच्चे का नाम काट कर निकाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अनुशासनहीनता और जबरन वसूली के चलते 15 सिपाही निलंबित, SSP ने की कार्रवाई
भागलपुर में प्राइवेट स्कूल के खिलाफ अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त ,स्थानीय विधायक ,सांसद सहित मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान लिए जा रहे स्कूली फीस को माफ करने का मांग किया है. जिस पर अब तक किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे आक्रोशित अभिभावक अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे हैं.