भागलपुरः बिहार के भागलपुर में खाद की कालाबाजारी (Black marketing of fertilizers in Bhagalpur) को लेकर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. मामला जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौक का है. जहां किसानों ने खाद की कालाबाजारी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. किसानों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. किसानों का कहना था कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत यूरिया खाद सरकार की ओर से 266 रुपए में दिया जा रहा है, लेकिन यहां विक्रेताओं के द्वारा महंगे दामों में दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा में वाम दलों के विधायकों का प्रदर्शन, जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजे की मांग
किसान का गुस्सा फूटाः नरगा के किसानों ने जमकर प्रदर्शन (Protest of farmers in Bhagalpur) किया. लक्ष्मण कुमार ने बताया कि 266 रुपए के बदले 500 से 600 रुपए में यूरिया दी जा रही है. बिल 266 रुपए का ही दिया जाता है. हम गरीब किसान आखिर किस तरह किसानी करेंगे? सभी किसानों ने कहा कि यूरिया उचित दाम पर मुहैया कराई जाए और यह कालाबाजारी बंद हो. नरगा चौक पर जितनी भी खाद की दुकान है, सभी में कालाबाजारी का काम होता है.
पदाधिकारियों के मेल से कालाबाजारीः प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि यहां पदाधिकारियों के मेल से कालाबाजारी का काम होता है. शिकायत के बाद पदाधिकारी आते हैं और अपना कमीशन लेकर चले जाते हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं प्रदर्शन की सूचना पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पहुंचे. किसानों को को समझा बुझाकर शांत कराया.
"खाद की कालाबाजारी को लेकर सूचना मिलने पर तुरंत मामले की छानबीन की जा रही है. इसके लिए कोऑर्डिनेटर और सलाहकार को भेज दिया गया है. सभी किसानों को आधार कार्ड पर उचित मूल्य में यूरिया खाद प्राप्त होगा. इसके लिए अतिरिक्त भार में नाथनगर और बिहपुर भी रहेंगे." - अरविन्द कुमार, बीएओ, सबौर