भागलपुरः शहर के अलीगंज में नाबालिग छात्रा को एसिड से नहलाने के मामले में पुलिस एक्शन में है. भागलपुर पुलिस लगातार आसपास से सुराग इकट्ठा कर अपराधी की धरपकड़ में लग गई है. इसमें कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध भी जारी है.
रविवार को पुलिस को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब पुलिस घटना में शामिल सोनू नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए उसके घर पर पहुंची. पुलिस उसे हिरासत में लेने के लिए घर में घुस गई, जिसका घर में मौजूद महिलाओं ने विरोध किया. लेकिन विरोध के बावजूद पुलिस ने पूरे घर की तालाशी ली.
पुलिस पर क्या है आरोप
घर की महिला ने पुलिस का विरोध करते हुए कहा कि निर्दोष को पुलिस पकड़ रही है और बिना बताए ही घर में घुस जा रही है. अगर पुलिस को घर में ही घुसना था तो साथ में महिला पुलिस को लाना चाहिए था. महिला ने कहा कि पुलिस ने घर में घुसते ही घर के सामान को तितर-बितर कर दिया. अटैची को खोल कर उनके कागज को उलट-पुलट कर दिया. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
क्या है मामला
मालूम हो कि शनिवार की रात तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक घर में घुसकर 17 वर्षीय लड़की पर एसिड फेंककर उसे बुरी तरह से जला दिया था. इसी मामले में पुलिस शक के बिना पर आसपास के घरों में घुसकर आरोपियों की धर पकड़ कर रही है. जिसका विरोध घर के लोग कर रहे हैं. हालांकि कार्रवाई के बाद घटना में शामिल मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.