भागलपुरः एनआरसी और सीएए कानून का विरोध पूरे देशभर में जारी है. उसी क्रम में भागलपुर स्टेशन चौक पर भी जाप के कार्यकर्ताओं ने इस बिल का विरोध जताया. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका.
एनआरसी और सीएए वापस लेने की मांग
जाप कार्यकर्ताओं ने एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
भंग होगी हिंदू मुस्लिम एकता- नरूला खान
जाप के जिलाध्यक्ष नरूला खान ने बताया कि एनआरसी और सीएए हिंदू-मुस्लिम एकता को भंग करने के लिए लाया गया है. इस बिल से आज मुसलमान परेशान होंगे तो कल कोई और जाति धर्म के लोग परेशान होंगे. इसलिए हम लोग इसका विरोध करते हैं.
![Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5385614_bhagalpurt.jpg)
ये भी पढ़ेंः नागरिकता कानून का विरोध : बिहार में भी भड़की चिंगारी, पुलिस पोस्ट फूंकी
जिलाध्यक्ष ने कहा आगे भी उग्र होगा प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगाह करते हैं कि इस कानून को वापस ले वरना हम लोग इससे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे.