भागलपुर: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है. भागलपुर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है, लेकिन लोगों की नासमझी की वजह से ऑक्सीजन प्लांट बंद हो सकता है. भागलपुर के बरारी स्थित ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में मरीज के परिजनों की भीड़ जमा हो रही है. परिजन प्लांट के अंदर घुसकर अपना सिलेंडर रिफिलिंग को लेकर दबाव बना रहे हैं. इस कारण कर्मचारियों को काम करने में समस्या हो रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना का आपातकाल: कमाई घटने से छलका ऑटो चालकों का दर्द, कहा- 'कोरोना से पहले मार देगी भूख'
मंगलवार सुबह करीब 2 घंटे के लिए प्लांट बंद कर दिया गया था. ऑक्सीजन रिफिलिंग रोक दी गई थी. इसकी वजह थी प्लांट के अंदर सैकड़ों की संख्या में मरीज के परिजनों का घुस जाना. ये लोग प्लांट के कर्मचारियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए थे, जिस कारण सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए थे. इसकी जानकारी मिलने पर प्लांट के मालिक ओपी सिंह पहुंचे और उन्होंने प्लांट बंद होने की जानकारी जिला प्रशासन को दी. प्रशासन भी हरकत में आई और मौके पर पुलिस और नोडल पदाधिकारी अंजनी कुमार को भेजा. अंजनी कुमार ने प्लांट के अंदर घुसे परिजनों को समझा-बुझाकर बाहर किया और फिर से आपूर्ति शुरू कराई.
![OP singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-01-oxygenkolekardhidbandhosaktahaiplant2021-visual-byte-pkg-bh10034_22042021185613_2204f_1619097973_353.jpg)
मारपीट के डर से भाग गए कर्मचारी
बरारी के बियाड़ा स्थित न्यू पाटलिपुत्र गैस मैन्युफैक्चर के मालिक ओपी सिंह ने कहा "यहां परिजनों के भी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए जमा हो जाने के कारण आधे कर्मचारी जान बचा कर भाग गए हैं. कई कर्मचारी संक्रमित होने के खतरे से डरकर भागे हैं तो कई मारपीट के डर से. यहां प्लांट में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. भागलपुर के अलावा गोड्डा, पूर्णिया, मधेपुरा और सहरसा जिले को भी इस प्लांट से आपूर्ति किया जा रहा है."
"लोगों की भीड़ जमा होने के कारण काम में बाधा हो रही है. ऐसे होता रहा तो सभी कर्मचारी प्लांट छोड़कर भाग जाएंगे. प्लांट बंद हो सकता है. अभी आधे कर्मचारी प्लांट में ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम कर रहे हैं. आधे कर्मचारी संक्रमण और मारपीट के डर से भाग गए हैं."- ओपी सिंह, न्यू पाटलिपुत्र गैस मैन्युफैक्चर के मालिक
![Bhagalpur Barari Oxygen Plant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-01-oxygenkolekardhidbandhosaktahaiplant2021-visual-byte-pkg-bh10034_22042021185613_2204f_1619097973_574.jpg)
नहीं है ऑक्सीजन की कमी
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा "भागलपुर के दोनों प्लांट को दो-दो ऑक्सीजन टैंकर मिले हैं. करीब 3000 सिलेंडर में रिफिलिंग किया जा रहा है. इसके अलावा भी लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध है. रॉ मैटेरियल की कोई कमी नहीं है. देखा जा रहा है कि कुछ लोग खाली सिलेंडर घर से लाकर ऑक्सीजन भराकर जमा कर रहे हैं. यह जमा करने की चीज नहीं है. जिनको जरूरत है वे आकर ले सकते हैं, लेकिन जमा कर रखना गलत है."
![Bhagalpur Barari Oxygen Plant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-01-oxygenkolekardhidbandhosaktahaiplant2021-visual-byte-pkg-bh10034_22042021185613_2204f_1619097973_91.jpg)
"सरकारी और निजी हॉस्पिटल में अधिक ऑक्सीजन की जरूरत है. हमारी प्राथमिकता है पहले सभी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की. इसके अलावा जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट चाहिए तो उन्हें भी उपलब्ध करा रहे हैं. लोग प्लांट में भीड़ न लगाएं. भीड़ लगाने से उत्पादन बाधित हो सकता है. भागलपुर में इतना ऑक्सीजन उपलब्ध है कि दूसरे जिलों को भी आपूर्ति की जा रही है. जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है."- सुब्रत कुमार सेन, डीएम, भागलपुर
यह भी पढ़ें- जीते जी तो नहीं हुआ इलाज, मरने के बाद पूर्व मंत्री को दी गई 21 बंदूकों की सलामी