भागलपुर (नवगछिया): गोपालपुर पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया. सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है. अब हर गर्भवती महिला इस दिवस पर आकर प्रसव पूर्व संपूर्ण जांच करा सकती हैं.
प्रसव पूर्व जांच जरूरी
गोपालपुर के डॉ. सुधांशु ने बताया कि सभी लोग कोरोना की वजह से अस्पताल आने में डर रहे हैं. मुख्यत: गर्भवती महिला प्रसव के लिए केंद्रों पर आ रही हैं. लेकिन जांच के लिए नहीं. जबकि गर्भावस्था में प्रसव के समय होने वाले खतरों से मातृ और शिशु को बचाने के लिए प्रसव पूर्व जांच बहुत जरूरी है.
स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ
डॉक्टर ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खुद सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि करोना संक्रमण बाधा है. लेकिन सतर्कता के साथ गर्भवती मां को खास होने का एहसास दिलाते हुए प्रत्येक 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में लाएं. साथ ही निशुल्क जांच और सेवाओं का अवसर ना गवाएं.
जटिलताओं की संभावना
गोपालपुर पीएचसी के डॉक्टर सुधांशु ने बताया कि किसी भी गर्भावस्था में जहां जटिलताओं की संभावना अधिक होती है. उस अवस्था को हाई रिस्क प्रेगनेंसी या उच्च जोखिम वाली अवस्था में रखा जाता है. इसका पता लगाने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा प्रसव पूर्व तीन संपूर्ण जांच कराना बहुत जरूरी होता है. जिससे समय रहते इसका पता लगाकर इससे होने वाले खतरों से गर्भवती को बचाया जा सके.