भागलपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए 16 जनवरी को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत होगी. भागलपुर में 4294 वाइल वैक्सीन पहुंचा है. यहां से वैक्सीन की अलग-अलग वाइल बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, जिले को 1560 वाइल मिले हैं. जहां कुल 10 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें 2 प्राइवेट अस्पताल भी शामिल है. वैक्सीन लगाने की सभी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है.
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मियों को बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का 4240 डोज पड़ेगा. जबकि जिले भर में स्वास्थ्य विभाग के 13286 कर्मियों को सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का कोविशील्ड वैक्सीन दिया जाएगा. जहां सदर अस्पताल के 683 कर्मियों के लिए 68 वाइल्ज आवंटित किया गया है. जगदीशपुर के 934 कर्मियों के 93 वाइल्स, नारायणपुर के 338 कर्मियों के लिए 33 वायल्स, नाथनगर और नवगछिया के 489-489 कर्मियों के लिए 48-48 वाइल्स, सबौर के 618 कर्मियों के लिए 61 वाइल, सुल्तानगंज के 1215 कर्मियों के लिए 121 वाइल भेजा गया है. रक्षिता नर्सिंग होम के 80 कर्मियों के लिए 8 वाइल, मंगलम हॉस्पिटल के 90 कर्मियों के लिए 9 वाइल उपलब्ध कराया गया है.
वैक्सीन केंद्रों की तैयारी पूरी
'शनिवार से वैक्सीन लगाई जाएगी, उसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. सदर अस्पताल समेत आठ सरकारी और दो निजी अस्पताल में वैक्सीन लगाया जाएगा. वहीं, सभी मानकों के अनुसार, वैक्सीन केंद्र को तैयार किया गया है. जहां मरीजों के बैठने की व्यवस्था रहेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.'- डॉ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें - सवाल सुन भड़क गए 'साहब'! 'तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'
वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. शनिवार को यहां नर्सिंग होम के डॉक्टर के अलावा सरकारी डॉक्टरों का भी ड्यूटी लगाया गया है. वैक्सीनेशन को लेकर कोविड-19 सभी प्रोटोकॉल का ख्याल रखा गया है.'- डॉ. अजय कुमार सिंह, रक्षिता नर्सिंग होम