ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:37 PM IST

आगामी शनिवार से जिले के 10 सेंटरों पर वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले को 1560 वाइल मिले हैं, यहां करीब 13000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन लगाया जाएगा. पहले दिन 50 से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को वैक्सीन लगाया जाएगा.

Preparations complete vaccination
Preparations complete vaccination

भागलपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए 16 जनवरी को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत होगी. भागलपुर में 4294 वाइल वैक्सीन पहुंचा है. यहां से वैक्सीन की अलग-अलग वाइल बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, जिले को 1560 वाइल मिले हैं. जहां कुल 10 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें 2 प्राइवेट अस्पताल भी शामिल है. वैक्सीन लगाने की सभी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है.

बता दें कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मियों को बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का 4240 डोज पड़ेगा. जबकि जिले भर में स्वास्थ्य विभाग के 13286 कर्मियों को सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का कोविशील्ड वैक्सीन दिया जाएगा. जहां सदर अस्पताल के 683 कर्मियों के लिए 68 वाइल्ज आवंटित किया गया है. जगदीशपुर के 934 कर्मियों के 93 वाइल्स, नारायणपुर के 338 कर्मियों के लिए 33 वायल्स, नाथनगर और नवगछिया के 489-489 कर्मियों के लिए 48-48 वाइल्स, सबौर के 618 कर्मियों के लिए 61 वाइल, सुल्तानगंज के 1215 कर्मियों के लिए 121 वाइल भेजा गया है. रक्षिता नर्सिंग होम के 80 कर्मियों के लिए 8 वाइल, मंगलम हॉस्पिटल के 90 कर्मियों के लिए 9 वाइल उपलब्ध कराया गया है.

देखें वीडियो

वैक्सीन केंद्रों की तैयारी पूरी
'शनिवार से वैक्सीन लगाई जाएगी, उसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. सदर अस्पताल समेत आठ सरकारी और दो निजी अस्पताल में वैक्सीन लगाया जाएगा. वहीं, सभी मानकों के अनुसार, वैक्सीन केंद्र को तैयार किया गया है. जहां मरीजों के बैठने की व्यवस्था रहेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.'- डॉ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन

भागलपुर टीकाकरण केंद्र
भागलपुर टीकाकरण केंद्र

ये भी पढ़ें - सवाल सुन भड़क गए 'साहब'! 'तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'

वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. शनिवार को यहां नर्सिंग होम के डॉक्टर के अलावा सरकारी डॉक्टरों का भी ड्यूटी लगाया गया है. वैक्सीनेशन को लेकर कोविड-19 सभी प्रोटोकॉल का ख्याल रखा गया है.'- डॉ. अजय कुमार सिंह, रक्षिता नर्सिंग होम

निजी अस्पताल रक्षिता नर्सिंग होम में लगाया जाएगा वैक्सीन
निजी अस्पताल रक्षिता नर्सिंग होम में लगाया जाएगा वैक्सीन
भागलपुर में बनाए गए टीकाकरण केंद्रजिले के 10 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन दिया जाएगा. इसमें मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल के अलावा सुल्तानगंज, नाथनगर, जगदीशपुर पीएचसी सबौर, नारायणपुर और नवगछिया शामिल है. वहीं, शहर के दो निजी अस्पताल रक्षिता नर्सिंग होम और मंगलम अस्पताल जीरोमाइल में लगाया जाएगा. इन सभी केंद्रों के आसपास सैनिटाइजर से लेकर बैरिकेडिंग तक की गई है.

भागलपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए 16 जनवरी को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत होगी. भागलपुर में 4294 वाइल वैक्सीन पहुंचा है. यहां से वैक्सीन की अलग-अलग वाइल बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, जिले को 1560 वाइल मिले हैं. जहां कुल 10 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें 2 प्राइवेट अस्पताल भी शामिल है. वैक्सीन लगाने की सभी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है.

बता दें कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मियों को बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का 4240 डोज पड़ेगा. जबकि जिले भर में स्वास्थ्य विभाग के 13286 कर्मियों को सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का कोविशील्ड वैक्सीन दिया जाएगा. जहां सदर अस्पताल के 683 कर्मियों के लिए 68 वाइल्ज आवंटित किया गया है. जगदीशपुर के 934 कर्मियों के 93 वाइल्स, नारायणपुर के 338 कर्मियों के लिए 33 वायल्स, नाथनगर और नवगछिया के 489-489 कर्मियों के लिए 48-48 वाइल्स, सबौर के 618 कर्मियों के लिए 61 वाइल, सुल्तानगंज के 1215 कर्मियों के लिए 121 वाइल भेजा गया है. रक्षिता नर्सिंग होम के 80 कर्मियों के लिए 8 वाइल, मंगलम हॉस्पिटल के 90 कर्मियों के लिए 9 वाइल उपलब्ध कराया गया है.

देखें वीडियो

वैक्सीन केंद्रों की तैयारी पूरी
'शनिवार से वैक्सीन लगाई जाएगी, उसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. सदर अस्पताल समेत आठ सरकारी और दो निजी अस्पताल में वैक्सीन लगाया जाएगा. वहीं, सभी मानकों के अनुसार, वैक्सीन केंद्र को तैयार किया गया है. जहां मरीजों के बैठने की व्यवस्था रहेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.'- डॉ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन

भागलपुर टीकाकरण केंद्र
भागलपुर टीकाकरण केंद्र

ये भी पढ़ें - सवाल सुन भड़क गए 'साहब'! 'तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'

वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. शनिवार को यहां नर्सिंग होम के डॉक्टर के अलावा सरकारी डॉक्टरों का भी ड्यूटी लगाया गया है. वैक्सीनेशन को लेकर कोविड-19 सभी प्रोटोकॉल का ख्याल रखा गया है.'- डॉ. अजय कुमार सिंह, रक्षिता नर्सिंग होम

निजी अस्पताल रक्षिता नर्सिंग होम में लगाया जाएगा वैक्सीन
निजी अस्पताल रक्षिता नर्सिंग होम में लगाया जाएगा वैक्सीन
भागलपुर में बनाए गए टीकाकरण केंद्रजिले के 10 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन दिया जाएगा. इसमें मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल के अलावा सुल्तानगंज, नाथनगर, जगदीशपुर पीएचसी सबौर, नारायणपुर और नवगछिया शामिल है. वहीं, शहर के दो निजी अस्पताल रक्षिता नर्सिंग होम और मंगलम अस्पताल जीरोमाइल में लगाया जाएगा. इन सभी केंद्रों के आसपास सैनिटाइजर से लेकर बैरिकेडिंग तक की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.