भागलपुर (नवगछिया): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. शनिवार को नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोपालपुर विधानसभा में पिछले 10 वर्षों में जितना जनता का विकास हुआ है, उससे कहीं भी ज्यादा विकास पिछले 3 वर्षों में नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया.
प्रेम सागर ने कहा कि नवगछिया नगर पंचायत में ही नहीं बल्कि पूरे गोपालपुर विधानसभा में जनता के हित के कई कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, नाली बिजली, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण के लिए जनता के हित में कार्य करवाया. प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान नवगछिया में सभी जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल के नेता घरों में दुबके रहे. लेकिन वो महामारी को नजरअंदाज करते हुए निस्सहाय, गरीब, लाचार परिवारों तक दवाई, सैनिटाइजर, साबुन, अनाज से लेकर आर्थिक मदद की.
'नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने का वादा'
नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने कहा कि गोपालपुर विधानसभा की जनता इस बार मन बना चुकी है. विपत्ति के घड़ी में जिसने भी हमारा साथ दिया हम उनको जीता कर विधानसभा पहुंचाएंगे. चाहे उनको किसी राजनीतिक दल का टिकट मिले या ना मिले, हम काम करने वालों के साथ हैं. प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि वो विधानसभा पहुंचते हैं तो सबसे पहले ढोलबज्जा को एक प्रखंड बनाएंगे. वहीं, नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दिलवाएंगे.