भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन, पार्ट 2 और पार्ट 3 की परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय कुलपति विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक के बाद लिया गया.
प्रभारी कुलपति डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि छात्र की परेशानी को हम समझते हैं, उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. बैठक कर और भी आगे का निर्णय लिया जाएगा. आगे क्या करना है ये तय कर नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.
बता दें कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने सप्ताह भर पहले परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथि घोषित की थी. जिसके बाद तिलकामांझी से संबंधित सभी कॉलेज के छात्र परेशान थे, क्योंकि फॉर्म ऑफलाइन कॉलेज आकर भरना था. जिन-जिन कॉलेज में फॉर्म भरना था. वहां-वहां जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है.