भागलपुर: पहले चरण के तहत जिले के दो विधानसभा सीट कहलगांव और सुल्तानगंज में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. बुथ पर सुबह से ही मतदाताओं को भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें कि मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत बूथ पर सभी मतदाताओं को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसके अलावे मतादाता को सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी करवाया जा रहा है.
6 विधानसभा सीट पर होने है मतदान
बता दें कि जिले में कुल 6 विधानसभा सीट है. इसमें से दो विधानसभा सीट कहलगांव और सुल्तानगंज में पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. जबकि दूसरे चरण में भागलपुर, नाथनगर, बिहपुर, गोपालपुर और पीरपैंती में मतदान होना है.
सुल्तानगंज विधानसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी
सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि मतदाताओं की संख्या 32,7753 है. विधानसभा क्षेत्र में 325 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावे 138 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 17,3824 है. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 15,3909 है. वहीं, 20 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं.
वहीं, बात अगर कहगांव विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां से कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 33,0775 है. यहां 483 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि 153 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. पुरूष मतदाताओं की संख्या 17,4132 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 15,6636 है.