ETV Bharat / state

अवैध खनन पर SP-SDPO ने संयुक्त रूप से मारा छापा

जिले के अवैध खनन पर एसपी और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान बाबा बिशु राउत पुल के दोनों छोड़ के समीप कोसी नदी के किनारे अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी खनन के दौरान नौ ट्रैक्टर, तीन हाइवा, दो जेसीबी मशीन के साथ एक पॉकलेन मशीन जब्त किया है.

Police seized three JCB and three Hyva in raids in Bhagalpur
Police seized three JCB and three Hyva in raids in Bhagalpur
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 11:20 AM IST

भागलपुर( नवगछिया): जिले में बुधवार को अवैध खनन पर एसपी और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से बाबा बिशु राउत पुल के दोनों छोड़ के समीप छापेमारी की. इस दौरान कोसी नदी के किनारे अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा था. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ ट्रेक्टर, तीन हाइवा, दो जेसीबी मशीन के साथ एक पॉकलेन मशीन को जब्त किया है.

कोसी नदी के किनारे अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी खनन
कोसी नदी के किनारे अवैध रूप से किया जा रहा मिट्टी खनन

वहीं, पुलिस को छापेमारी करते देख खनन के दोनों स्थलों पर हड़कंप मच गया. जहां दर्जनों गाड़ियां समेत चालक भागने में सफल भी रहे. छापेमारी के दौरान पुल के उत्तरी छोर के पूरब कोसी नदी किनारे दो जेसीबी मशीन व दो ट्रेक्टर को जप्त किया गया है. इधर पुल के दक्षिणी छोर के पश्चिम नदी किनारे सात ट्रेक्टर, तीन हाइवा और एक जेसीबी पॉकलेन मशीन को भी जप्त किया गया है. मौके पर से पाकलेन और हाइवा के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

Police seized three JCB and three Hyva in raids in Bhagalpur
पुलिस ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें - बेगूसरायः छात्र RJD ने शिक्षा मंत्री को दिखाया काला झंडा, दिनकर विश्वविद्यालय की मांग

ठेकेदारों पर की जाएगी कार्रवाई
'सभी गाड़ी के मालिकों और मिट्टी खनन करवाने वाले ठेकेदारों का पता लगा कर उस पर कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए सभी गाड़ियों को माइनिंग पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव और नदी थानाध्यक्ष मकबूल अहमद को बुलाकर उसे सौंप कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.'- एसपी

ठेकेदारों पर किया जाएगा कार्रवाई
ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

भागलपुर( नवगछिया): जिले में बुधवार को अवैध खनन पर एसपी और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से बाबा बिशु राउत पुल के दोनों छोड़ के समीप छापेमारी की. इस दौरान कोसी नदी के किनारे अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा था. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ ट्रेक्टर, तीन हाइवा, दो जेसीबी मशीन के साथ एक पॉकलेन मशीन को जब्त किया है.

कोसी नदी के किनारे अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी खनन
कोसी नदी के किनारे अवैध रूप से किया जा रहा मिट्टी खनन

वहीं, पुलिस को छापेमारी करते देख खनन के दोनों स्थलों पर हड़कंप मच गया. जहां दर्जनों गाड़ियां समेत चालक भागने में सफल भी रहे. छापेमारी के दौरान पुल के उत्तरी छोर के पूरब कोसी नदी किनारे दो जेसीबी मशीन व दो ट्रेक्टर को जप्त किया गया है. इधर पुल के दक्षिणी छोर के पश्चिम नदी किनारे सात ट्रेक्टर, तीन हाइवा और एक जेसीबी पॉकलेन मशीन को भी जप्त किया गया है. मौके पर से पाकलेन और हाइवा के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

Police seized three JCB and three Hyva in raids in Bhagalpur
पुलिस ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें - बेगूसरायः छात्र RJD ने शिक्षा मंत्री को दिखाया काला झंडा, दिनकर विश्वविद्यालय की मांग

ठेकेदारों पर की जाएगी कार्रवाई
'सभी गाड़ी के मालिकों और मिट्टी खनन करवाने वाले ठेकेदारों का पता लगा कर उस पर कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए सभी गाड़ियों को माइनिंग पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव और नदी थानाध्यक्ष मकबूल अहमद को बुलाकर उसे सौंप कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.'- एसपी

ठेकेदारों पर किया जाएगा कार्रवाई
ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
Last Updated : Jan 14, 2021, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.